भुवनेश्वर : विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के अवसर पर पुरी के लिए एक हजार बसें चलेंगी, यह जानकारी शुक्रवार को ओडिशा परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर ने दी।
रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन आयुक्त ने कहा कि 2025 की रथ यात्रा पर पुरी धाम के लिए एक हजार बसें चलेंगी।
इन सभी बसों में यात्रियों के लिए पीने के पानी के साथ-साथ त्वरित चिकित्सा सुविधाएं भी होंगी। इसके अलावा बसों में भीड़भाड़ और चोरी को रोकने के लिए बसों में चेकिंग दस्ता और सीसीटीवी सिस्टम भी होगा।

परिवहन आयुक्त ने बताया इसके अलावा बस स्टैंड पर दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हीलचेयर और ई-रिक्शा की सुविधा भी होगी.
रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में परिवहन आयुक्त, राज्य निजी बस मालिक संघ और पुरी जिला एसपी की एक संयुक्त बैठक हुई है।
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


