नई दिल्ली. अगर ग्रेजुएट हैं और गांवों और गांव के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) मौका दे रहा है. साथ ही आप 16,000 रुपये प्रति माह भी कमा सकते हैं. ऐसा होगा SBI के यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम के तहत. यह 13 महीने का प्रोग्राम है. इसके तहत ग्रेजुएट और युवा प्रोफेशनल्‍स को अनुभवी NGO के साथ गांवों में काम करने का मौका दिया जाता है. युवा न सिर्फ एंटरप्रेन्‍योरशिप सीखते हैं, बल्कि उन्‍हें कई प्रोजेक्‍ट लीड करने का भी मौका दिया जाता है.

ये प्रोजेक्‍ट गांवों की स्थिति बदलने यानी उनके विकास के लिए होते हैं. SBI यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम में कई प्रोजेक्‍ट शामिल हैं. बच्‍चों को पढ़ाने से लेकर ग्रामीण लोगों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए उन्‍हें एंटरप्रेन्‍योरशिप की ट्रेनिंग देना तक इन प्रोजेक्ट में शामिल है. इस प्रोग्राम के 2019-20 बैच के लिए आवेदन शुरू हो चुका है.

मिलता है स्‍टाइपेंड

SBI यूथ फेलोशिप लेने वाले युवाओं को 15,000 रुपये प्रतिमाह का स्‍टाइपेंड दिया जाता है. साथ ही हर माह 1,000 रुपये लोकल ट्रान्‍सपोर्ट अलाउंस के तौर पर भी मिलता है. फेलोशिप पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट के साथ रीएडजस्‍टमेंट अलाउंस के तौर पर 40,000 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा घर से प्रोजेक्‍ट या ट्रेनिंग लोकशंस पर आने-जाने के लिए खर्च भी दिया जाता है. इस बारे में अधिक जानकारी https://www.youthforindia.org/home/faq से ली जा सकती है.

अन्‍य बेनिफिट्स

  •     मेडिकल इंश्‍योरेंस
  •     एक्‍सपीरियंस्‍ड प्रोफेशनल्‍स द्वारा मेंटोरशिप
  •     जाने-माने NGO के साथ काम करने का मौका
  •     देश की दिग्‍गज ऑर्गेनाइजेशंस के साथ जुड़ने का मौका

कौन कर सकता है अप्‍लाई

इस फेलोशिप प्रोग्राम के लिए 21-32 साल का कोई भी भारतीय युवा प्रोफेशनल या फ्रेश ग्रेजुएट अप्‍लाई कर सकता है.

सिलेक्‍शन कैसे होगा?

  1.  हर साल इस फेलोशिप के लिए एप्‍लीकेशन प्रोसेस ओपन होने पर https://www.youthforindia.org और इसके सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर नोटिफिकेशन आ जाता है.
  2. जो भी कैंडीडेट इस प्रोग्राम में शामिल होना चाहता है, उसे रजिस्‍ट्रेशन कराने के बाद फॉर्म भरना होता है.
  3.  चुने गए लोगों को इसकी जानकारी ऑनलाइन फोरम में दी जाती है. इसके बाद उन्‍हें इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाता है.
  4.  इंटरव्‍यू में सिलेक्‍ट हुए लोगों को ई-मेल या SMS के जरिए सूचित किया जाता है.
  5.  कन्‍फरमेशन होने पर कैंडीडेट को प्रोग्राम की डिटेल्‍स, फेलोशिप सपोर्ट और इसके टर्म्‍स एंड कंडीशंस के साथ ऑफर लेटर भेजा जाता है.