Rajasthan News: राजस्थान सरकार में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और 1993 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री आलोक का रविवार देर रात दिल्ली स्थित आवास पर निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर से प्रशासनिक सेवा में शोक की लहर दौड़ गई है।

आईएएस आलोक ने राजस्थान के कई प्रमुख जिलों बूंदी, सवाई माधोपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर में कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। उन्हें ऊर्जा और अवसंरचना विकास के क्षेत्र में विशेषज्ञ माना जाता था और देशभर में उनकी छवि एक दूरदर्शी एवं कुशल प्रशासक की रही।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आईएएस आलोक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं राज्य के ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में दिल्ली में आलोक से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना था और लगातार उनकी स्थिति की जानकारी ले रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, वरिष्ठ IAS, राजस्थान के ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक का आकस्मिक निधन अत्यंत दुखद है। श्री आलोक की पहचान एक काबिल अधिकारी की रही। उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।
पढ़ें ये खबरें
- जमीन बुवाई को लेकर सगे भाइयों में चले लाठी-फरसे: बीच-बचाव कर रहे पिता और भांजे की मौत, बच्चों समेत कई घायल
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘ऋण गारंटी योजना’ को दी मंजूरी, CM योगी ने PM मोदी का जताया आभार, कहा-आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को करेगा सशक्त
- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्त की नियुक्ति के मापदंड को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज, नियुक्ति पर लगी रोक भी हटी
- CG News : 13 से 17 नवंबर तक कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट…
- नवा रायपुर से चीन तक – छत्तीसगढ़ में खुला लॉजिस्टिक्स का वैश्विक द्वार
