उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज गुरुवार को चंडीगढ़ आएंगे। उनके दौरे की जोरदार तैयारियां की गई है। आम जनता के लिए रूट भी तय किया गया है। इस दौरान उनके दौरे में जी.एम.सी.एच-32, पंजाब राज भवन और पी.जी.आई. का दौरा शामिल है। जिसके कारण यातायात को डायवर्ट किया गया है।

5 से लेकर 6 बजे तक आवाजाही रहेगी बंद
आज 5 बजे से लेकर 6 बजे तक दक्षिणी मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर-20/21-33/3) तक और सरोवर पथ पर न्यू लेबर चौक (सेक्टर-20/21-33/34) से हीरा सिंह चौक (सेक्टर-5/6-7/8) होते हुए पंजाब राज भवन तकआवाजाही बंद रहेगी।
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस देती रहेगी रीयल-टाइम अपडेट
इसके साथ ही अगले दिन यानि 6 जून को सुबह 10 से लेकर 11 बजे तक पंजाब राज भवन से हीरा सिंह चौक (सेक्टर-5/6-7/8) से न्यू लेबर चौक (सेक्टर-20/21-33/3) और फिर दक्षिणी मार्ग पर न्यू लेबर चौक से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट तक यातायात पर कंट्रोल रहेगा। बता दे कि इस दौरान चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर रीयल-टाइम अपडेट देती रहेगी और नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की जाएगी।
- फगवाड़ा बस हादसा : ड्राइवर को लगी झपकी, टिप्पर से टक्कर में चालक की मौत, 5-6 यात्री गंभीर रूप से घायल
- सुभद्रा योजना : तीसरी किस्त से लगभग 4 लाख लाभार्थी वंचित, महिलाएं चिंतित
- लुधियाना : तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव और राहत कार्यों की CM धामी ने ली जानकारी, संवेदना व्यक्त करते हुए कह दी बड़ी बात
- Police Training School में चली गोली: मामूली सी बात पर आरक्षक ने Head Constable पर की फायरिंग, बाल-बाल बची जान