उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज गुरुवार को चंडीगढ़ आएंगे। उनके दौरे की जोरदार तैयारियां की गई है। आम जनता के लिए रूट भी तय किया गया है। इस दौरान उनके दौरे में जी.एम.सी.एच-32, पंजाब राज भवन और पी.जी.आई. का दौरा शामिल है। जिसके कारण यातायात को डायवर्ट किया गया है।

5 से लेकर 6 बजे तक आवाजाही रहेगी बंद
आज 5 बजे से लेकर 6 बजे तक दक्षिणी मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर-20/21-33/3) तक और सरोवर पथ पर न्यू लेबर चौक (सेक्टर-20/21-33/34) से हीरा सिंह चौक (सेक्टर-5/6-7/8) होते हुए पंजाब राज भवन तकआवाजाही बंद रहेगी।
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस देती रहेगी रीयल-टाइम अपडेट
इसके साथ ही अगले दिन यानि 6 जून को सुबह 10 से लेकर 11 बजे तक पंजाब राज भवन से हीरा सिंह चौक (सेक्टर-5/6-7/8) से न्यू लेबर चौक (सेक्टर-20/21-33/3) और फिर दक्षिणी मार्ग पर न्यू लेबर चौक से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट तक यातायात पर कंट्रोल रहेगा। बता दे कि इस दौरान चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर रीयल-टाइम अपडेट देती रहेगी और नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की जाएगी।
- CG Train Cancelled : ट्रेन के मुसाफिरों की बढ़ी मुसीबतें, रेलवे ने रद्द की इस रूट की 21 ट्रेनें
- रक्षा मंत्रालय में पोस्टेड लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वत लेते गिरफ्तार: CBI का बड़ा एक्शन, 2.36 करोड़ रुपये जब्त, कमांडिंग ऑफिसर पत्नी पर भी लगे गंभीर आरोप
- बिहार के HIV मरीजों को बड़ी राहत, प्रदेश में जल्द शुरू होंगे 5 नए ART सेंटर, सीतामढ़ी में मिले थे 7400 मरीज
- दर्दनाक सड़क हादसा: सीमेंट से लदा ट्रक पलटा, दबने से 2 की मौत, बाइक में जा रहे लोग भी चपेट में आए
- UP WEATHER TODAY : शीतलहर की चपेट में प्रदेश, आज भीषण ठंड पड़ने की संभावना

