Tej Pratap Yadav released video: लालू परिवार में मचे घमासान के बाद तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो जारी किया है. तेज प्रताप ने यह वीडियो X पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप कार्यालय में एंट्री कर रहे हैं और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, बीते रोज तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर अपने रिश्ते का खुलासा करने पर चर्चा में आ गए थे. तेज प्रताप ने अनुष्का यादव की फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वे 12 साल से रिलेशन में हैं. जिसको लेकर पूरे बिहार में हंगामा मच गया था.

तेज प्रताप कुछ दिन पहले मालदीव गए थे. जहां से ध्यान में लीन रहने के दौरान का भी एक वीडियो पोस्ट किया था. इसके बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की एक फोटो पोस्ट की थी.

विवाद बढ़ा, फिर लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को 6 साल पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है. हालांकि उसके बाद तेज प्रताप का ने दो ट्वीट भी किया था. पहला ट्वीट माता-पिता को लेकर था, जबकि दूसरा- छोटे भाई तेजस्वी के लिए था.

इधर, आज 6 जून को तेज प्रताप ने एक वीडियो पोस्ट किया कहा, “हमारे सभी सपने साकार हो सकते हैं; यदि हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो.”

ये भी पढ़ें- बिहार दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, गिरिराज सिंह ने बताया कनखी मार, कहा- बिहार की जनता ऐसे लोगों को क्यो सम्मान देगी?