विकास कुमार/सहरसा– सहरसा के चिरैया थाना क्षेत्र चिकनी टोला में अपराधियों ने एक 55 वर्षीय किसान को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया, मृतक किसान का शव बहियार से बरामद किया गया है, घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।

चिकनी टोला में झोपड़ी में सो रहे किसान पर अज्ञात अपराधियों ने किया हमला

बताया जा रहा है कि मृतक किसान की पहचान नकुल यादव के रूप में की गई है जो बेगूसराय जिले के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले थे और चिरैया थाना क्षेत्र के चिकनी टोला के समीप खेती बाड़ी का काम करते थे, मृतक देर रात अपने खेत के समीप झोपड़ीनुमा घर मे सो रहे थे इसी दौरान लाठी डंडों से लैस होकर आए अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से पिट पीटकर उनकी हत्या कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम, जांच जारी

सुबह जब लोगों की नजर बहियार में पड़े शव पर पड़ी तो लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल किसान की हत्या किसने और क्यों कि यह स्पष्ट नही हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।