Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने तीन जिंदगियों को निगल लिया। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर नीमराणा थाना क्षेत्र के पास तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी एक मारुति कार खाटू श्यामजी मंदिर से दर्शन कर गुरुग्राम लौट रही थी। रास्ते में नीमराणा थाना क्षेत्र में खड़े एक ट्रेलर से कार पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रेलर में पूरी तरह से घुस गई और उसके परखच्चे उड़ गए।

मृतकों की पहचान 60 वर्षीय वीरेंद्र कुमार, 40 वर्षीय सतीश गॉड और 37 वर्षीय अंकुश कुमार के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल गुरमीत सिंह को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मिली सूचना
नीमराणा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि कार ट्रेलर में बुरी तरह फंसी हुई थी। चारों श्रद्धालु कार में सवार थे और खांडसा, गुरुग्राम स्थित अपने घर लौट रहे थे। सभी खाटू श्याम मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे।
क्रेन से कार को बाहर निकाला गया
टक्कर के बाद कार ट्रेलर में इस कदर फंस गई कि पुलिस को उसे बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगानी पड़ी। जैसे-तैसे कार को बाहर खींचकर सवारों को निकाला गया। लेकिन तब तक तीन लोगों की जान जा चुकी थी। इस हादसे के चलते हाईवे पर काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करते हुए धीरे-धीरे आवागमन बहाल किया।
शुरुआती जांच में लापरवाही की आशंका
प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और रात के समय ड्राइवर की लापरवाही मानी जा रही है। साथ ही हाईवे पर खड़े ट्रेलर के पीछे कोई चेतावनी संकेत नहीं लगाया गया था, जो हादसे की एक बड़ी वजह हो सकता है। फिलहाल नीमराणा पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है। हादसे के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- इंस्पेक्टर भूषण कुमार केस में बाल आयोग का सख्त आदेश : फिल्लौर DSP बल पर भी POCSO एक्ट में FIR दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश
- राजीव रंजन प्रसाद का दावा, राघोपुर से भी हार रहे हैं तेजस्वी यादव, मतदाताओं ने NDA पर जताया भरोसा
- Delhi Bomb Blast : 26 जनवरी पर लाल किले में हमले का था प्लान, सुरक्षा एजेंसियों के पूछताछ में जैश से जुड़े डॉक्टरों का बड़ा खुलासा
- प्रधानमंत्री मोदी की भूटान यात्रा संपन्न, ऊर्जा, व्यापार, प्रौद्योगिकी के साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा…
- उत्तराखण्ड रजत जयंती: CM धामी ने उद्यम विभाग के द्वितीय संकलन पुस्तक का किया विमोचन, कहा- स्वरोजगार के लिए यह अत्यन्त लाभकारी
