Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार, 9 जून को पुष्कर और ब्यावर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दौरे की शुरुआत पुष्कर से होगी, जहां सीएम मेला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर कलश यात्रा को रवाना करेंगे।

मुख्यमंत्री ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करेंगे और एंट्री प्लाज़ा पर वृक्षारोपण के बाद जलाभिषेक व पुष्कर सरोवर की पूजा करेंगे। इसके पश्चात वे ब्यावर जिले के जवाजा पहुंचेंगे, जहां तालाब किनारे जलाभिषेक, कलश यात्रा और वृक्षारोपण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां भी वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इससे एक दिन पहले, रविवार 8 जून को मुख्यमंत्री जयपुर स्थित गोविंद देव जी मंदिर में सपत्नीक मंगला आरती में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
गौरतलब है कि विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के अवसर पर प्रदेशभर में “वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान” की शुरुआत की गई है। इसके तहत जल संरक्षण और संचयन को लेकर जन जागरूकता, परंपरागत जल स्त्रोतों का पुनरुद्धार, साफ-सफाई और संरचनात्मक कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘हां, मैं पाकिस्तानी आर्मी का एजेंट…’, 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का कबूलनामा, पाकिस्तान, ISI और लश्कर पर किए कई खुलासे
- Dilip Kumar की Death Anniversary पर उन्हें याद कर भावुक हुए Dharmendra, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात …
- पंडो जनजाति के मासूम की मौत से मचा हड़कंप: अस्पताल की लापरवाही पर फूटा परिजनों का गुस्सा, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
- ऑनलाइन ठगी का शिकार दो बहनों ने खाया जहर: एक की मौत, दूसरी अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग
- Bihar News: एक दिवसीय दौरे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे पटना, बिहार को मिल सकती है बड़ी सौगात