Rajasthan News: राजस्थान के पंचायत राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की जनसुनवाई में गुरुवार को एक बेहद अनोखा मामला सामने आया। खीमच गांव में आयोजित इस जनसुनवाई में एक युवक पहुंचा और शिकायत की कि उसकी पत्नी गांव के ही पड़ोसी युवक के साथ भाग गई है, लेकिन पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
जनसुनवाई के दौरान पहले तो कुछ अधिकारी इस अजीबोगरीब शिकायत पर हँस पड़े, मगर मंत्री मदन दिलावर ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस को निर्देश दिए कि पीड़ित की पत्नी को जल्द बरामद किया जाए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

नकदी और जेवर लेकर फरार
पीड़ित युवक मोड़क थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने मंत्री से कहा कि उसकी पत्नी न केवल पड़ोसी के साथ भागी, बल्कि साथ में सोने-चांदी के जेवर, ₹17,000 नकद, बेटियों की सरकारी योजना की जमा राशि, और लोन फाइनेंस की 40 हजार की रकम भी ले गई है। इतना ही नहीं, बैंक की पासबुक व अन्य दस्तावेज भी महिला अपने साथ ले गई।
तीन बेटियां कर रही हैं मां को याद
पीड़ित ने बताया कि उसकी तीन बेटियां (2, 5 और 9 वर्ष की) अपनी मां को याद करके हर दिन रोती हैं। उसने पुलिस को आरोपी के भाई और मोबाइल नंबर तक की जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। युवक का कहना है कि आरोपी के परिजनों को उसकी पत्नी की लोकेशन की जानकारी है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
जनसुनवाई में मौजूद पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है और जांच की जा रही है। मंत्री दिलावर के निर्देश के बाद अब पुलिस सक्रिय हुई है और महिला की तलाश शुरू कर दी गई है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली का सुरक्षा कवच: मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से निपटने के लिए राजधानी को मिलेगा ‘कैपिटल डोम’
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक
- मुजफ्फरपुर में पिता ने अपने 3 बच्चियों के साथ लगाई थी फांसी, चार की मौत के बाद विपक्ष ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव बोले – आर्थिक तंगी और भूखमरी से परेशान परिवार ने उठाया यह कदम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी, दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा, CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा, दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा



