चंडीगढ़ : पंजाब में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है. दिन के साथ रात में भी चिलचिलाती गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने आज लू के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. एक पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय हो रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में दिख सकता है.
पिछले 24 घंटों में राज्य के तापमान में 0.1 डिग्री की मामूली कमी दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद तापमान सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है. बठिंडा में सबसे अधिक 46.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग 16,300 मेगावाट तक पहुंच गई. बुधवार को यह मांग 16,836 मेगावाट थी, जो एक रिकॉर्ड है. कई इलाकों में बिजली कटौती की समस्या भी सामने आ रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग का दावा है कि 17,000 मेगावाट तक की बिजली आपूर्ति की क्षमता है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां हैं.
लू का रेड अलर्ट
आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य को तीन हिस्सों में बांटकर भविष्यवाणी की है. फाजिल्का, बठिंडा, फरीदकोट, अमृतसर, मानसा, तरनतारन और फिरोजपुर में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां रात में भी गर्मी बनी रह सकती है. कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, मोहाली, बरनाला और फतेहगढ़ साहिब के कुछ इलाकों में लू और गर्मी का असर रहेगा. होशियारपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, संगरूर, मोगा, रूपनगर और पटियाला में भी लू का अलर्ट है. सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है.

कल से आंधी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 जून को कुछ इलाकों में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. 18 जून तक विभिन्न स्थानों पर बादल गरजने, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही बारिश भी हो सकती है.
- CM रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की सरकारी अस्पतालों की समीक्षा बैठक, बोलीं- मरीज इलाज के लिए नहीं भटके
- संभलकर रहना मौत घूम रही है… 12 घंटे के अंदर तेंदुए ने 2 लोगों पर किया हमला, खौफ में जी रहे लोग, आखिर कब पकड़ा जाएगा आदमखोर?
- उज्जैन में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या: गहनों की लालच में हसिए से उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला हत्या का राज
- बना रहे है बाइक लेने का प्लान? देखें ₹2 लाख तक की ये 5 जबरदस्त बाइक्स, माइलेज भी स्टाइल भी!
- Australia vs India : कंगारूओं पर हमेशा कहर बनकर टूटे ये 3 भारतीय, IND vs AUS के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज