Rajasthan News: राजस्थान के कृषि विभाग ने नकली खाद और बीज के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर गंभीर लापरवाही और खाद-बीज कंपनियों से मिलीभगत के आरोप में 11 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है।

कृषि मंत्री ने स्वयं इन अधिकारियों के निलंबन के आदेश दिए। इनमें से 8 अधिकारियों पर फैक्ट्री मालिकों के साथ मिलीभगत कर घटिया खाद और बीज तैयार करने का आरोप है। इसके अलावा, अवैध भंडारण के निरीक्षण के लिए समय पर न पहुंचने वाले अधिकारियों पर भी मंत्री का गुस्सा फूटा, जिसके चलते उन्हें भी निलंबित कर दिया गया।
इन अधिकारियों पर गिरी निलंबन की गाज
निलंबित अधिकारियों में बंशीधर जाट, सहायक निदेशक ज्वाला प्रताप सिंह, गोविंद सिंह, मुकेश चौधरी, कृषि अधिकारी राजवीर ओला, सौरभ गर्ग, मुकेश माली, कैलाश चंद्र, सहायक निदेशक लोकेंद्र सिंह, कृषि अधिकारी सुनील बरडिया और प्रेम सिंह शामिल हैं। इन पर घटिया खाद और बीज के निर्माण व किसानों को आपूर्ति में शामिल होने या निरीक्षण में लापरवाही बरतने का आरोप है।
जारी आदेश के अनुसार, सभी निलंबित अधिकारी अब जयपुर स्थित कृषि मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे। साथ ही, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। इस कार्रवाई से नकली खाद और बीज की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में सरकार की सख्ती जाहिर होती है।
पढ़ें ये खबरें
- MSME सम्मेलन में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन, 200 करोड़ रुपए की अनुदान राशि करेंगे ट्रांसफर, उद्योगों को भूमि आबंटन पत्र और उद्यम क्रांति योजना के युवाओं को लोन का होगा वितरण
- उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने सरकार संकल्पबद्ध- धामी
- CG News : ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
- मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की निर्मम हत्या, आक्रोशित परिजनों ने की खून के बदले खून की मांग, दो आरोपी गिरफ्तार
- IND W vs AUS W Women’s ODI WC 2025: हाईस्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली का शतक, श्री चरणी ने झटके 3 विकेट