बठिंडा : लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह के रूप में हुई है। हालांकि, इस हत्या की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी निहंग अमृतपाल महिरों अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस का खुलासा : गला घोंटकर की गई हत्या
बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जसप्रीत सिंह ने अपने कमरकस्से से कमल कौर का गला घोंटकर उनकी हत्या की। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि इस हत्याकांड की पूरी साजिश निहंग अमृतपाल महिरों ने रची थी। हत्या को 9-10 जून की रात को अंजाम दिया गया।
प्रमोशन के बहाने बठिंडा बुलाया गया
पुलिस ने बताया कि कमल कौर को एक प्रमोशनल इवेंट के बहाने बठिंडा बुलाया गया था। 11 जून की शाम करीब 7 बजे जिला कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि आदेश अस्पताल की पार्किंग में एक कार (PB10FW9179, हुंडई ईयॉन) में एक महिला की लाश पड़ी है, जिससे बदबू आ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश बरामद की और उसे मोर्चरी में रखवाया।

मां ने की लाश की पहचान
मृतका की मां गिरिजा ने लाश की पहचान कमल कौर के रूप में की। गिरिजा ने बताया कि उनके घर एक व्यक्ति आया था, जिसने खुद को अमृतपाल सिंह बताया और एक शोरूम के प्रमोशन के लिए कमल कौर को बठिंडा बुलाने की बात कही। उस समय कमल घर पर नहीं थीं। अगले दिन अमृतपाल ने फिर संपर्क किया, तब कमल ने अपनी मां को बताया कि वह प्रमोशन के लिए जा रही हैं और काम खत्म कर वापस आ जाएंगी। लेकिन अमृतपाल सिंह और उसके साथियों ने साजिश के तहत कमल कौर की हत्या कर दी।
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मुख्य साजिशकर्ता अमृतपाल महिरों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इस हत्याकांड ने पंजाब में सनसनी फैला दी है, और पुलिस जल्द ही इस मामले में और खुलासे करने की तैयारी में है।
- 20 साल बाद थिएटर में लौट रही है Vidya Balan की Parineeta, Param Sundari को देगी टक्कर …
- सांकेतिक ड्रग्स की पुड़िया-इंजेक्शन की माला पहनकर पहुंचे कांग्रेसी, विधानसभा में की जमकर नारेबाजी, कहा- ये ‘मछली’ किसकी है ? ‘मगरमच्छ’ पर कार्रवाई की मांग
- रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल : आधी रात बजरंग दल ने घर में दी दबिश, 70 लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप, पुलिस हिरासत में 5 लोग
- 10 दिसंबर को यूट्यूब पर लग जाएगी उम्र की सील: सरकार ने किया ऐलान, बच्चों के लिए खत्म होगी डिजिटल आजादी?
- पंजाब : मिड डे मील में फिर से बदला मेनू, पालन नहीं करने पर होगी शख्त कार्यवाही