Rajasthan Crime News: राजस्थान के अजमेर जिले से एक दिल दहला देने वाला दुष्कर्म का मामला सामने आया है। क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके मुंहबोले भाई अभिषेक गुर्जर पर बार-बार दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता के परिजनों ने शिकायत में बताया कि अभिषेक गुर्जर का उनके घर नियमित आना-जाना था। वह नाबालिग को अपनी मुंहबोली बहन बताता था और रक्षाबंधन व भाई दूज पर राखी बंधवाकर परिवार का विश्वास जीता करता था। एक दिन घर में अकेलेपन का फायदा उठाकर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी ने कई बार पीड़िता को घुमाने के बहाने बाहर ले जाकर अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, तलाश जारी
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिषेक गुर्जर के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। थाने के एएसआई सूरज कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण सरकारी अस्पताल में कराया गया है। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि अभिषेक ने लंबे समय तक परिवार और रिश्तेदारों का भरोसा जीता। उसकी हरकतों का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई। इस खुलासे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।
पढ़ें ये खबरें
- मृत व्यक्तियों के हस्ताक्षर करना पटवारी को पड़ा भारीः जांच में शिकायत सही पाए जाने पर SDM ने किया निलंबित
- ‘अगर मां का दूध पिया है, तो…’, मंत्री हरि सहनी के बिगड़े बोल, तेजस्वी और कांग्रेस को दी खुली चुनौती
- ‘पेपरलेस’ हुआ दिल्ली विधानसभा, मानसून सत्र से होगी इसकी शुरुआत, ऐसा करने वाली देश की पहली मेट्रो राजधानी
- बिहार पुलिस की अंतिम परीक्षा कुछ ही देर में होगी शुरू , केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
- हॉस्टल अधीक्षकों को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत : पदोन्नत अधीक्षकों की पदस्थापना प्रक्रिया पर जताई नाराजगी, 4 सप्ताह में आवेदनों के निराकरण के दिए निर्देश