Rajasthan News: गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में राजस्थान के कई परिवार प्रभावित हुए हैं। इस हादसे में सिरोही जिले के कांटल गांव का रहने वाला MBBS छात्र श्रवण कुमार भील भी घायल हुआ, लेकिन राहत की बात ये है कि अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हॉस्टल में मौजूद था श्रवण, हादसे के वक्त कर रहा था भोजन
श्रवण अहमदाबाद के उसी मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रहा है, जिसकी बिल्डिंग पर दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा गिरा था। हादसे के समय वह अपने हॉस्टल में था। चाचा जस्साराम के अनुसार, श्रवण दोपहर में भोजन के लिए हॉस्टल लौटा था, तभी अचानक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पास की इमारत पर गिरा, जिसकी चपेट में हॉस्टल का एक हिस्सा भी आ गया। इसी दौरान श्रवण घायल हुआ।
कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। श्रवण समेत अन्य घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ।
डॉक्टर्स ने बताया, खतरे से बाहर है छात्र
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि श्रवण को मामूली चोटें आई हैं लेकिन उसकी स्थिति अब पूरी तरह स्थिर है। वह किसी गंभीर खतरे में नहीं है और जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होने की उम्मीद है। हादसे की सूचना मिलते ही श्रवण के परिजन भी तत्काल अहमदाबाद रवाना हो गए और फिलहाल अस्पताल में उसके साथ मौजूद हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Zubeen Garg Case: सीएम सरमा बोले- जांच के अहम मोड़ पर पहुंचा मामला, सिंगापुर पुलिस दे रही पूरा सहयोग
- ‘काम नहीं, तो वोट नहीं’, चुनाव से पहले भोजपुर में फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- तो गांव में नहीं घुस पाएगा कोई भी नेता
- एक हसीना, दो दीवाने: ब्रेकअप के बाद नए प्रेमी के साथ घूम रही थी युवती, एक्स बॉयफ्रेंड ने जमकर की लवर की धुनाई
- Collector’s Conference 2025: CM विष्णुदेव साय की 9 घंटे लंबी मैराथन बैठक खत्म, जानिए पहले दिन की बैठक में क्या रहा खास
- आजम खान की सुरक्षा बहाल, फिर मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी