Rajasthan News: डॉ. राकेश बिश्नोई को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एसएमएस अस्पताल, जयपुर के बाहर परिजनों का धरना लगातार जारी है। भारी बारिश के बावजूद प्रदर्शनकारी पीछे नहीं हटे। मंगलवार को धरना स्थल पर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक अभिमन्यु पूनिया, कांग्रेस नेता अनिल चोपड़ा और निर्मल चौधरी भी पहुंचे। इसी दौरान धरना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से बहस छिड़ गई, जो कुछ ही देर में तीखी झड़प में बदल गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने झड़प का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जिसमें कांग्रेस नेता निर्मल चौधरी, टेंट लगाने की अनुमति को लेकर एसीपी आदित्य पूनिया से बहस करते नजर आ रहे हैं। झड़प के बाद नेता और कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।
धरने में शामिल नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस न केवल अभद्र व्यवहार कर रही है, बल्कि बारिश से बचाव के लिए टेंट लगाने की अनुमति भी नहीं दे रही। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि टेंट लगाया गया, तो एफआईआर के लिए तैयार रहना होगा।
विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा, यह सिर्फ एक डॉक्टर की नहीं, बल्कि पूरे चिकित्सा समाज की लड़ाई है। लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है, लेकिन प्रशासन दबाव में आकर कार्य कर रहा है।
हनुमान बेनीवाल भी पहुंचेंगे धरना स्थल
सूत्रों के अनुसार, नागौर जिले के जारोड़ा निवासी दिवंगत डॉ. राकेश बिश्नोई के परिजनों के समर्थन में कुछ ही देर में सांसद हनुमान बेनीवाल भी एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर चल रहे धरने में पहुंचेंगे। सोमवार को भी बेनीवाल धरना स्थल पर आकर परिजनों से मिले थे और न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया था। इसके साथ ही उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग भी दोहराई थी।
पढ़ें ये खबरें
- ‘वो रात साढ़े 12 बजे बाहर कैसे थी?’, दुर्गापुर दुष्कर्म मामले में सीएम ममता ने कॉलेज मैनेजमेंट पर खड़े किए सवाल
- CG NEWS: भारी बारिश से PM ग्रामीण सड़क क्षतिग्रस्त, नेशनल हाईवे भी लबालब…
- वनडे क्रिकेट में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनी दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर
- शर्मनाक! आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों की जान से खिलवाड़, खाने के लिए दी चींटी लगी गुड़ चिक्की, Video वायरल
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्षः बाल स्वयंसेवकों का निकला पथ संचलन, लोगों ने फूलों से किया स्वागत