अमृतसर. अहमदाबाद हवाई जहाज हादसे के बाद एयर इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कंपनी की उड़ानें लगातार रद्द हो रही हैं। एयर इंडिया ने 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं, जिनमें लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन, मुंबई-सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली-पैरिस, दिल्ली-दुबई और दिल्ली-वियना शामिल हैं।
रद्द उड़ानों की सूची :
AI170: लंदन से अमृतसर (B788 ड्रीमलाइनर)
AI159: अहमदाबाद से लंदन (B788 ड्रीमलाइनर)
AI915: दिल्ली से दुबई (B788 ड्रीमलाइनर)
AI153: दिल्ली से वियना (B788 ड्रीमलाइनर)
AI143: दिल्ली से पैरिस (B788 ड्रीमलाइनर)
AI133: बेंगलुरु से लंदन (B788 ड्रीमलाइनर)
AI179: मुंबई से सैन फ्रांसिस्को (B777)
क्या वजह बताई एयर इंडिया ने ?
एयर इंडिया ने बताया कि अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जाने वाली उड़ान AI159 को विमान की अनुपलब्धता के कारण रद्द किया गया। यह उड़ान दोपहर 3 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली थी। कंपनी ने हवाई क्षेत्र की पाबंदियों और अतिरिक्त सुरक्षा जांच को इसका कारण बताया। दिल्ली से पैरिस जाने वाली उड़ान AI143 तकनीकी खराबी के कारण रद्द की गई।

वहीं, लंदन (गैटविक) से अमृतसर जाने वाली उड़ान AI170 को ईरान-इज़राइल युद्ध के चलते ईरान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की वजह से रद्द करना पड़ा, जिसने यूरोप जाने वाली उड़ानों को प्रभावित किया। कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया और कहा कि प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। एयर इंडिया होटल में ठहरने की सुविधा, पूर्ण रिफंड या उड़ान को पुनर्निर्धारित करने का विकल्प प्रदान कर रही है। कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया कि वह यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
- आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: पुलिस कार्रवाई को आरोपी ने बताया दुर्भावनापूर्ण, हाईकोर्ट में दायर की याचिका, न्यायालय ने मांगी सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग रिपोर्ट
- कोविड काल में आर्थिक संकट का हवाला निकला झूठा, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पर लगाया 15,000 रुपये का जुर्माना, तथ्यों को छिपाकर फीस में छूट की मांगी थी राहत
- बस यही देखना बचा था..! 4 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का भूत, पति को छोड़कर 18 साल के प्रेमी संग हुई फरार, फिर…
- MP पुलिस का अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह पर शिकंजाः 5 शातिर चढ़े कानून के हत्थे, मास्टरमाइंड का यूपी पुलिस कर चुकी है शॉर्ट एनकाउंटर
- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, दो दिन का दिया समय, जानें पूरा मामला