लुधियाना। लुधियाना के शेरपुर चौक के पास बस स्टैंड पर आज सुबह तड़के सनसनी फैल गई वहां एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक का शव लोहे के एंगल से लटकता हुआ देख राहगीरों के होश उड़ गए। शव को देख कर लोग शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। जानकारी के मुताबिक, युवक के गले में रस्सी बांधी थी, उसके पैरों के जूते तक हीं। यहीं नहीं उसकी पैंट व बेल्ट खुली हुई। युवक ने सफेद टी-शर्ट व नीली पैंट पहनी हुई थी। मृतक युवक अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
उसके शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहराई से हर ऐंगल से जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा आसपास के सभी इलाकों में सर्च की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी जांच कर रही है।
- आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप: पुलिस कार्रवाई को आरोपी ने बताया दुर्भावनापूर्ण, हाईकोर्ट में दायर की याचिका, न्यायालय ने मांगी सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग रिपोर्ट
- कोविड काल में आर्थिक संकट का हवाला निकला झूठा, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पर लगाया 15,000 रुपये का जुर्माना, तथ्यों को छिपाकर फीस में छूट की मांगी थी राहत
- बस यही देखना बचा था..! 4 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का भूत, पति को छोड़कर 18 साल के प्रेमी संग हुई फरार, फिर…
- MP पुलिस का अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह पर शिकंजाः 5 शातिर चढ़े कानून के हत्थे, मास्टरमाइंड का यूपी पुलिस कर चुकी है शॉर्ट एनकाउंटर
- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, दो दिन का दिया समय, जानें पूरा मामला