लुधियाना। लुधियाना के शेरपुर चौक के पास बस स्टैंड पर आज सुबह तड़के सनसनी फैल गई वहां एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक का शव लोहे के एंगल से लटकता हुआ देख राहगीरों के होश उड़ गए। शव को देख कर लोग शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। जानकारी के मुताबिक, युवक के गले में रस्सी बांधी थी, उसके पैरों के जूते तक हीं। यहीं नहीं उसकी पैंट व बेल्ट खुली हुई। युवक ने सफेद टी-शर्ट व नीली पैंट पहनी हुई थी। मृतक युवक अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
उसके शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहराई से हर ऐंगल से जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा आसपास के सभी इलाकों में सर्च की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी जांच कर रही है।
- पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार में चोरी की बड़ी वारदात, 150 से अधिक मोबाइल और लाखों रुपये गायब
- RSS विभाग प्रमुख की पत्नी समेत सड़क हादसे में मौत, डंपर की टक्कर से उड़े चीथड़े, बोरी में समेटने पड़े टुकड़े, करवा चौथ मनाकर लौट रहे थे
- Bihar Top News Today: तेजस्वी के हार की भविष्यवाणी, RJD विधायक को ग्रामीणों ने दौड़ाया! सूट सिलवाने गई महिला से छेड़छाड़, पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, ओवैसी ने खेला मुस्लिम कार्ड! सभी खबरें पढ़ें सिर्फ एक क्लिक पर…
- CG News : शार्ट सर्किट से ट्रक जलकर खाक, उपभोक्ता आयोग ने बीमा कंपनी को 29 लाख क्षतिपूर्ति देने का दिया आदेश
- राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई: अलग-अलग जगहों पर करीब 11 एकड़ जमीन पर हुई अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर