लुधियाना : लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को जवाहर नगर कैंप में तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली। थाना डिवीजन 5 के SHO द्वारा एक कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशू के साथ उनकी तीखी बहस और झड़प हो गई।
आशू ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह उनके कार्यकर्ताओं को फर्जी शिकायतें लिखकर और उनके घरों से जबरदस्ती गिरफ्तार कर परेशान कर रही है।
शिकायत पत्र फाड़ा, थाने में हंगामा
इस दौरान कोचर मार्केट पुलिस चौकी के इंचार्ज द्वारा लाई गई एक लिखित शिकायत को आशू ने फाड़कर फेंक दिया। इसके बाद सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आशू थाने पहुंचे, जहां अभी भी हंगामा और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। आशू ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।
पहले भी हुआ था बवाल
जवाहर नगर कैंप में सोमवार रात 10 बजे भी हंगामा हुआ था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि कुछ इलाकों में लोगों को राशन और सूट बांटे जा रहे हैं। इस पर भारत भूषण आशू की पत्नी ममता आशू मौके पर पहुंचीं और उन्होंने एक महिला व उसके साथी को राशन बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। ममता ने बताया कि जब उन्होंने महिला से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रही है, तो उसने जवाब दिया कि कांग्रेस और बीजेपी वाले भी ऐसा करते हैं, इसलिए वह भी राशन बांट रही हैं।

उपचुनाव से पहले बढ़ा तनाव
लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव से ठीक पहले इस घटना ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों और पुलिस के बीच तनाव के कारण इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। यह विवाद उपचुनाव के परिणामों पर कितना असर डालेगा, यह देखना बाकी है।
- बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ का प्रावधान, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सीएम साय से की 4C एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की मांग
- मंत्री ने चलते-चलते दुकान से उठाई मूली-अमरूद भी खाया, हल्दी वाले से बोले- एक किलो कार्यालय लेकर आना; VIDEO वायरल
- सेवा निर्यात के लिए समर्पित विपणन सहायता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना UP, सीएम योगी की पहल से योजना शुरू
- ऐसी औलाद किसी को न दें भगवान : पैसों और पारिवारिक विवाद के चलते कुपुत्र ने कर दी मां-बाप की हत्या, शव को नदी में फेंका
- गुरु खुशवंत साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट से आरोपी को मिली जमानत



