Rajasthan News: राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो रईसजादों और व्यापारियों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की उगाही करता था। चित्रकूट थाना पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं, मीतू पारीक और इंदु वर्मा, को वैशाली नगर के एक लग्जरी होटल से 3 लाख रुपये का चेक लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों महिलाओं की उम्र 47 से 50 साल के बीच है, और उनके खौफनाक इरादों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया।

पुलिस के अनुसार, इन महिलाओं ने दो प्रॉपर्टी डीलर व्यापारियों को निशाना बनाया। सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग के जरिए ये महिलाएं व्यापारियों से 50 लाख रुपये की मांग कर रही थीं। रुपये न देने पर बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। डर के मारे व्यापारियों ने पहली किस्त के तौर पर 50 लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए।
जब व्यापारियों ने और रकम देने से इनकार किया, तो वे पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने एक सुनियोजित योजना के तहत दोनों महिलाओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। व्यापारियों ने 3 लाख रुपये का चेक देने के बहाने महिलाओं को वैशाली नगर के एक कैफे में बुलाया। लग्जरी गाड़ी में सवार होकर पहुंची दोनों महिलाओं को पुलिस ने सबूतों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब महिलाओं के मोबाइल फोन जब्त किए, तो कई सनसनीखेज खुलासे हुए। इनके फोन में ऐसी तस्वीरें और चैट्स मिलीं, जिनसे पता चला कि ये महिलाएं पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी थीं। पुलिस अब इनके अन्य ठगी के मामलों की जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- शक, सनक और खूनी खेलः पति ने पहले बीवी को मारी गोली, फिर खुद को भी कर लिया खत्म, जानिए हत्या और आत्महत्या की खौफनाक वारदात
- CM डॉ. मोहन ने 3 दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभः बच्चों को पिलाई दवा, 18 चयनित जिलों में 39.19 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवा
- ओडिशा में गांजा तस्करी का पर्दाफाश: कटक में चार तस्कर गिरफ्तार, 8.5 लाख का गांजा बरामद
- नहीं खत्म हो रहा पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद, ससुर रामबाबू सिंह का बड़ा खुलासा, कहा – बेटी को चुनाव लड़ाने की बात झूठी
- Collectors Conference 2025 : पीएम सूर्य घर योजना में अच्छा काम करने पर कोरबा कलेक्टर की हुई तारीफ, मुख्यमंत्री बोले, ‘दूसरे जिले भी इस तरह के नवाचार के लिए करें प्रयास’