Rajasthan News: राजस्थान में मानसून की बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरस रही है। जोधपुर में भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें मंदिर दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला को बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार, जोधपुर के शांतिनाथ नगर, पाल रोड पर रहने वाले प्लाईवुड कारोबारी हरिशंकर भंडारी अपने परिवार के साथ शनिवार सुबह माणकचौर-दइजर स्थित राधा रानी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। कार में हरिशंकर के साथ उनके समधी संपत लाहोटी, उर्मिल संपत और एक रिश्तेदार महिला सवार थीं। इस दौरान शहर में मूसलाधार बारिश हो रही थी।
हादसा उस समय हुआ जब यह परिवार आटिया नाले के पास से गुजर रहा था। भारी बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव तेज था और रपट बन गई थी। कार को रपट से निकालने की कोशिश के दौरान तेज बहाव में कार पलट गई और बह गई। हादसे में हरिशंकर भंडारी, संपत लाहोटी और उर्मिल संपत की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार चार लोगों में से केवल एक रिश्तेदार महिला को सुरक्षित निकाला जा सका।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पानी में बहे तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है। इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, और इलाके में मातम छा गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- भाजपा ने बंगाल चुनाव के लिए बदली रणनीति; अब बूथ, वोट अंतर और डाटा पर रहेगा पूरा फोकस
- बीजेपी ने विधायक संजय सरावगी को बनाया बिहार का प्रदेश अध्यक्ष, बिहार भाजपा में बड़ा बदलाव, जानें क्यों मिली जिम्मेदारी
- रिश्वत के आरोप पर बवाल: आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की कोशिश नाकाम, प्रदर्शनकारी डटे, अर्धनग्न और जल-त्याग आंदोलन की चेतावनी
- अब भुवनेश्वर से ही मिलेगा वीजा, दिल्ली–कोलकाता–हैदराबाद जाने की झंझट खत्म!
- ‘मैं राजनीति में नहीं आना चाहता था, लेकिन 30 सितंबर की उस घटना ने…,’ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया अपना पुराना ड्रीम, कांग्रेस में वापसी पर जानें क्या कहा?


