Rajasthan News: राजस्थान में मानसून की बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरस रही है। जोधपुर में भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें मंदिर दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला को बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार, जोधपुर के शांतिनाथ नगर, पाल रोड पर रहने वाले प्लाईवुड कारोबारी हरिशंकर भंडारी अपने परिवार के साथ शनिवार सुबह माणकचौर-दइजर स्थित राधा रानी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। कार में हरिशंकर के साथ उनके समधी संपत लाहोटी, उर्मिल संपत और एक रिश्तेदार महिला सवार थीं। इस दौरान शहर में मूसलाधार बारिश हो रही थी।
हादसा उस समय हुआ जब यह परिवार आटिया नाले के पास से गुजर रहा था। भारी बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव तेज था और रपट बन गई थी। कार को रपट से निकालने की कोशिश के दौरान तेज बहाव में कार पलट गई और बह गई। हादसे में हरिशंकर भंडारी, संपत लाहोटी और उर्मिल संपत की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार चार लोगों में से केवल एक रिश्तेदार महिला को सुरक्षित निकाला जा सका।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पानी में बहे तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है। इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, और इलाके में मातम छा गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- स्कूल है या मसाज पार्लर! महिला टीचर ने छात्र से दबवाया पांव, फिर कहा- बच्चे ने सहारा दिया, देखें मैडम जी की करतूत
- वोटर लिस्ट विवाद, तेजस्वी यादव के आरोपों के बाद उपमुख्यमंत्री की सफाई , जानें क्या है सच्चाई?
- ‘विधायक के नाम से सारी गाड़ियां निकलेंगी’: टोल नाका पर MLA के भतीजे का हंगामा, डंडा लेकर गाली-गलौज और धमकाने का वीडियो वायरल
- कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडलर्स अब किसी आतंकी हैंडलर्स से अधिक होते जा रहे हैं खतरनाक… कांग्रेस के ट्विट पर सीएम साय के मीडिया सलाहकार का गंभीर आरोप…
- दिल्ली में रेनकोट चोर गैंग की एंट्री… रक्षाबंधन के दिन 50 लाख की चोरी को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई वारदात