Rajasthan News: राजस्थान में मानसून की बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरस रही है। जोधपुर में भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें मंदिर दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला को बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार, जोधपुर के शांतिनाथ नगर, पाल रोड पर रहने वाले प्लाईवुड कारोबारी हरिशंकर भंडारी अपने परिवार के साथ शनिवार सुबह माणकचौर-दइजर स्थित राधा रानी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। कार में हरिशंकर के साथ उनके समधी संपत लाहोटी, उर्मिल संपत और एक रिश्तेदार महिला सवार थीं। इस दौरान शहर में मूसलाधार बारिश हो रही थी।
हादसा उस समय हुआ जब यह परिवार आटिया नाले के पास से गुजर रहा था। भारी बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव तेज था और रपट बन गई थी। कार को रपट से निकालने की कोशिश के दौरान तेज बहाव में कार पलट गई और बह गई। हादसे में हरिशंकर भंडारी, संपत लाहोटी और उर्मिल संपत की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार चार लोगों में से केवल एक रिश्तेदार महिला को सुरक्षित निकाला जा सका।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पानी में बहे तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है। इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, और इलाके में मातम छा गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- ओडिशा में गांजा तस्करी का पर्दाफाश: कटक में चार तस्कर गिरफ्तार, 8.5 लाख का गांजा बरामद
- नहीं खत्म हो रहा पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद, ससुर रामबाबू सिंह का बड़ा खुलासा, कहा – बेटी को चुनाव लड़ाने की बात झूठी
- Collectors Conference 2025 : पीएम सूर्य घर योजना में अच्छा काम करने पर कोरबा कलेक्टर की हुई तारीफ, मुख्यमंत्री बोले, ‘दूसरे जिले भी इस तरह के नवाचार के लिए करें प्रयास’
- CG NEWS: पत्नी को मारकर ट्रक ड्राइवर ने की खुदखुशी, फांसी लगाकर दी जान…
- चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- ऑपरेशन ब्लू स्टार ‘गलत तरीका’ था, इंदिरा गांधी ने इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाई