अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. बेल्हान टोला में ग्रामीणों ने कीचड़ से सनी सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसे लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशन किया था. जिसके बाद से प्रशासन हरकत में आया और सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया.

जिस आवाज को वर्षों तक दबाया गया, जिसे बार-बार आश्वासन देकर शांत किया गया. वह आवाज आखिरकार जब कीचड़ में उतरी तो सत्ता के गलियारों तक गूंज उठी. बेल्हान टोला की उस बदहाल सड़क की तस्वीरें, जिन पर आम जन का चलना भी दूभर था, जब लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, तो न केवल जिलेभर में हलचल मच गई, बल्कि प्रशासन की नींद भी खुल गई.

जनप्रतिनिधियों पर सवाल बरकरार

हालांकि, सड़क निर्माण शुरू हो गया है, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश अब भी जनप्रतिनिधियों के प्रति कायम है. उनका कहना है कि जो काम प्रशासन ने मीडिया के दबाव में शुरू किया, वो तो पहले ही हो जाना चाहिए था. अब सवाल उठ रहा है कि जनप्रतिनिधियों की भूमिका सिर्फ चुनाव तक ही क्यों सीमित रह जाती है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H