Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के बड़ापुरा गांव में चंबल नदी के किनारे शुक्रवार को पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान करीब 5000 ट्रॉली अवैध बजरी स्टॉक को जब्त कर बुलडोजर से नष्ट किया गया।
कोतवाली थाना पुलिस के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल नदी की बजरी की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि बड़ापुरा गांव में चंबल नदी के पास माफियाओं ने भारी मात्रा में बजरी का भंडारण किया है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर 5000 ट्रॉली बजरी को जब्त किया, जिसे माफिया बरसात के मौसम में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। कई बुलडोजरों की मदद से बजरी को नष्ट किया गया और भारी मात्रा में मशीनरी भी जब्त की गई। पुलिस ने आसपास के गांवों में अन्य भंडारण स्थलों को भी चिह्नित किया है, जहां देर रात तक कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की अचानक कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। पुलिस के पहुंचने से पहले माफिया चंबल नदी के आसपास के जंगलों में भाग गए। उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग