आपने ऐसे प्यार करने वालों की कई दास्तानें सुनी होंगी जिनमें मौत भी उन्‍हें जुदा नहीं कर सकी.  ऐसी ही एक सच्ची कहानी बिहार के भागलपुर में देखने को मिली.

भागलपुर. पत्‍नी की मौत का गम पति‍ बर्दाश्‍त नहीं कर सका. उसने आधे घंटे के भीतर ही दम तोड़ दिया. घटना बिहार के भागलपुर स्थित कहलगांव के एचकारी गांव में को हुई. अब रविवार को दोनों का अंतिम संस्‍कार एक ही चिता पर करने की तैयारी चल रही है.
कहलगांव के एचकारी गांव में 75 वर्षीय राम स्वरूप दास और उनकी 65 साल की पत्नी अंचला देवी रहते थे. उनके साथ दोनों पुत्र, बहु और पोता-पोती भी रहा करते थे. संयुक्त परिवार था. परिवार के सामंजस्य की चर्चा आस-पास के गांवों में भी होती है.


पिछले कुछ दिनों से राम स्वरूप दास और अंचला देवी बीमार थे. शनिवार को अंजला देवी की तबीयत ज्‍यादा बिगड़ गयी और उनकी मौत हो गई. इस जुदाई को पति राम स्वरूप सह नहीं सके. वे शव के पास फूट-फूट कर रोने लगे. रोते-रोते ही बेहाल राम स्वरूप की सांसे रुक गयीं. आधे घंटे बाद उन्‍होंने वहीं दम तोड़ दिया. दोनों की मौत का खबर फैलते ही घर पर अंतिम दर्शन के लिए भीड़ लग गई. घटना से उनके दोनों पुत्र राजेश और मुकेश सहित पूरा परिवार सदमे में है. राम स्वरूप दास कहलगांव प्रखंड के एकचारी पंचायत में प्रभारी मुखिया के पद पर लंबे समय तक रहे थे.