Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जीरो टॉलरेंस नीति अब अपने ही अधिकारियों पर लागू हो रही है। ताजा मामले में ACB ने अपने ही एएसपी जगराम मीणा को संदिग्ध नकदी के साथ पकड़ा है। शिवदासपुरा इलाके में उसकी गाड़ी से 9.35 लाख रुपये नकद बरामद हुए, जिसके बाद उनसे घंटों तक पूछताछ की गई। एसीबी ने उनके जयपुर स्थित घर पर भी छापेमारी की, जहां से 35 लाख रुपये से ज्यादा नकद, सोने का हार और मालवीय नगर में 300 वर्ग गज के प्लॉट के कागजात बरामद किए गए।

ACB डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एएसपी जगराम मीणा, जो हाल ही में झालावाड़ में पदस्थ थे और अब भीलवाड़ा अटैच किए गए हैं, जयपुर आ रहे थे। इसी दौरान तलाशी में 9.35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। यह कार्रवाई स्पेशल यूनिट-2 के प्रभारी एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में की गई।
घर से भी करोड़ों की संपत्ति के संकेत
गाड़ी से बरामद नकदी के बाद एसीबी ने एएसपी मीणा के घर पर भी छापेमारी की। यहां से 35 लाख रुपये नकद, सोने का हार, और 300 गज के प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा अन्य ठिकानों की भी तलाशी जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, ये केवल शुरुआती आंकड़े हैं, आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।
पूछताछ जारी, नेटवर्क की भी जांच
एसीबी ने जगराम मीणा को शिवदासपुरा थाने में ले जाकर लंबी पूछताछ की। अब उनके आय और संपत्ति के स्रोत की जांच की जा रही है। ACB यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पैसा किससे और किस उद्देश्य से लिया गया था। उनके संपर्क में कौन-कौन अधिकारी और कारोबारी हैं, इसकी भी छानबीन हो रही है।
पहले भी अपने एएसपी पर कसा था शिकंजा
यह पहला मौका नहीं है जब ACB ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है। कुछ सप्ताह पहले, एसीबी ने सवाई माधोपुर के एएसपी सुरेंद्र शर्मा को हर महीने बंधी (मंथली रिश्वत) वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस मामले में दो दलालों और सवाई माधोपुर डीटीओ को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि सुरेंद्र शर्मा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बिचौलियों के जरिए महीनावार रिश्वत लेते थे।
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग