Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तारानगर की एक 18 वर्षीय हिंदू युवती को एक मुस्लिम युवक द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेमजाल में फंसाकर विदेश ले जाने की साजिश रची गई थी। लेकिन चूरू पुलिस की सतर्कता और दिल्ली पुलिस व भारतीय दूतावास के सहयोग से युवती को ऐन वक्त पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

मस्कट ले जाकर बेचने की थी साजिश
चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि ओमान के मस्कट में रहने वाला मोहम्मद इस्लाम नामक युवक युवती को बहला-फुसलाकर विदेश ले जाने की फिराक में था। उसका मकसद युवती को मस्कट ले जाकर वहां बेचने का था। आरोपी ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती को प्रेम जाल में फंसाया और तीन महीने पहले उसका पासपोर्ट भी बनवा दिया।
कैब से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचाया
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद इस्लाम ने युवती को तारानगर से कैब में बैठाकर सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया था, जहां से उसे मस्कट के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। लेकिन इससे पहले ही युवती के भाई शुभम की शिकायत पर चूरू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस और दूतावास से संपर्क कर युवती को एयरपोर्ट पर रोक लिया।
युवती के साथ ले गई थी नकदी और गहने
परिजनों के मुताबिक, ऋषिका घर से बिना बताए निकली थी और जाते समय एक लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण भी अपने साथ ले गई थी। परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस की सजगता और तेज कार्रवाई से समय रहते युवती को बचा लिया गया।
परिजनों को सौंपा, पुलिस ने दी चेतावनी
एसपी जय यादव खुद तारानगर पहुंचे और युवती को परिवार के हवाले किया। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता राकेश जांगिड़ सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। एसपी यादव का साफ कहना है कि युवाओं को सोशल मीडिया के खतरे से सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने परिजनों से अपील की कि बच्चों को मोबाइल देने से पहले उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।
आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद इस्लाम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग