अमृतसर। प्रधानमंत्री पोषण योजना (पूर्व में मिड-डे मील स्कीम) के तहत पंजाब के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मिड-डे मील मेन्यू में बदलाव किया गया है। नया साप्ताहिक मेन्यू 1 जुलाई से 31 जुलाई तक लागू रहेगा। खास बात यह है कि इस मेन्यू में मौसमी फल के साथ-साथ बच्चों के स्वाद का भी विशेष ध्यान दिया गया है। बच्चों को ऐसा आहार परोसा जाएगा जो प्रोटीन और स्वाद से भरपूर रहेगा।
इस संबंध में जनरल मैनेजर मिड-डे मील सोसायटी की ओर से जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि नए साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार सोमवार को दाल और रोटी, मंगलवार को राजमा-चावल और खीर, बुधवार को केल या सफेद चना (आलू के साथ) और पूरी या रोटी, गुरुवार को आलू-प्याज के पकौड़े करी और चावल के साथ, शुक्रवार को मौसमी सब्जी और रोटी, जबकि शनिवार को साबुत मूंग की दाल, चावल और मौसमी फल परोसे जाएंगे।

मेन्यू के अनुसार नहीं हुआ खाना तो होगी कार्यवाही
आपको बता दें कि सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को कतार में बैठाया जाएगा और मिड-डे मील इंचार्ज की देखरेख में मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। अगर किसी स्कूल में निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी।
- कुत्ते को खाना खिला रही डॉग लवर महिला पर सनकी शख्स ने बरसाए ताबड़तोड़ थप्पड़, VIDEO वायरल
- CM साय की जापान यात्रा ने खोले नए आयाम: जेट्रो के साथ बैठक में छत्तीसगढ़ के आईटी, टेक्सटाइल्स और एयरोस्पेस अवसरों पर हुई चर्चा, निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
- बाढ़ राहत के लिए मैदान में उतरी मान सरकार, 8 कैबिनेट मंत्रियों ने फ़ील्ड पर संभाला मोर्चा
- नालंदा मेडिकल कॉलेज के पीजी इंटर्नशिप छात्रों ने स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग, मुख्य गेट पर किया विरोध प्रदर्शन
- इस दिन रिलीज होगा Baaghi 4 का ट्रेलर, कुछ समय पहले Tiger Shroff ने मांगी थी माफी …