Rajasthan News: राजस्थान के रेनवाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक भंवरलाल ने अपनी पत्नी सुमन देवी और उसके कथित प्रेमी लादूराम पर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। भंवरलाल का दावा है कि उसकी पत्नी उसे धीमा जहर देकर मारने की कोशिश कर रही थी। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने अपनी आपबीती एक वीडियो में भी बयां की है।

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 22 जून की रात भंवरलाल को अपनी पत्नी द्वारा दिए गए पानी में कुछ मिलाने का शक हुआ, जिसे उसने नहीं पिया। रात करीब 12:30 बजे कमरे में आहट सुनकर वह जाग गया और उसने अपनी पत्नी सुमन और लादूराम को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। विरोध करने पर सुमन ने कथित तौर पर भंवरलाल का गला दबाने की कोशिश की, जबकि लादूराम मौके से फरार हो गया। शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।
अलमारी से मिला संदिग्ध पाउडर और नशे की दवाइयां
भंवरलाल ने बताया कि कमरे की तलाशी लेने पर अलमारी से नशे की कई दवाइयां और एक संदिग्ध सफेद पाउडर बरामद हुआ। उसका कहना है कि उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी, जिसके बाद उसने निगरानी शुरू की तो यह सनसनीखेज मामला सामने आया। भंवरलाल ने यह भी बताया कि उनकी शादी 2012 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं।
पिछले साल प्रेमी के साथ भाग चुकी थी पत्नी
पीड़ित ने खुलासा किया कि मार्च 2024 में सुमन अपने कथित प्रेमी लादूराम के साथ घर से भाग गई थी, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। सात दिन बाद वह अपने मायके वालों के साथ लौटी थी। भंवरलाल ने अपनी पत्नी सुमन और लादूराम पर अवैध संबंध, हत्या की साजिश और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में रेनवाल पुलिस ने सुमन देवी और लादूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस बयानों और साक्ष्यों के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ‘चुनाव आयोग BJP के इशारे पर…’, अखिलेश का बड़ा बयान, कहा-18 हजार एफिडेविट देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कौन भरोसा करेगा
- IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम? अब इस टीम को मिल सकता है मौका
- बाबा महाकाल की राजसी सवारी: छह स्वरूपों में दिए दर्शन, हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल, CM डॉ मोहन हुए शामिल
- हाथ मिलाया, गले लगाया…; पीएम मोदी से मिले शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष से धरती की खींची गई तस्वीरें की भेंट
- सासाराम के अमित कुमार बने एयर इंडिया पायलट, छोटे शहर से उठकर पूरा किया आसमान छूने का सपना