Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। उन्होंने 30 जून को सेवानिवृत्त हुए रवि प्रकाश मेहरड़ा की जगह ली है, जिन्होंने महज 20 दिनों तक इस पद का कार्यभार संभाला था। इससे पहले उत्कल रंजन साहू इस पद पर थे, जो अब राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के अध्यक्ष बनाए गए हैं।

UPSC पैनल में सबसे ऊपर था नाम
हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य सरकार को तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा था, जिसमें राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल शामिल थे। पैनल में राजीव शर्मा का नाम सबसे ऊपर था, और अंततः सरकार ने उन्हें प्रदेश की पुलिस का नया मुखिया नियुक्त किया।
लंबा और विविध अनुभव
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा मूल रूप से मथुरा (उत्तर प्रदेश) से हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं। उन्होंने भरतपुर और जयपुर नॉर्थ में एसपी, भरतपुर और बीकानेर रेंज में आईजी, राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक, डीजी (एसीबी) और डीजी (कानून-व्यवस्था) जैसे अहम पदों पर कार्य किया है।
वे सीबीआई, दिल्ली में भी सेवाएं दे चुके हैं और हाल ही में दिल्ली स्थित पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D) के महानिदेशक पद पर तैनात थे। उनके पुलिस प्रशासन में योगदान को देखते हुए 2014 में उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।
भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में निभाई अहम भूमिका
राजीव शर्मा पूर्व में राजस्थान ACB के डीजी रह चुके हैं, जहां उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाईयों का नेतृत्व किया। उनके पास न केवल कानून व्यवस्था का मजबूत अनुभव है, बल्कि पुलिस प्रशासन और नीति-निर्माण में भी गहरी समझ है।
पढ़ें ये खबरें
- ये कैसी सनक ? तेल कारोबारी ने मां, बेटे और बेटी को मारी गोली, फिर कर ली आत्महत्या
- ‘200000000000 रुपए मुझे CM को देने हैं’, शख्स ने SDM को थमाया लेटर, देखते ही उड़ गए अधिकारी के होश
- स्कूल है या खंडहर? शिक्षा व्यवस्था की बदहाली बच्चों की जान पर पड़ रही भारी, खतरे के साए में नौनिहाल गढ़ रहे भविष्य, देखें Video
- Raipur Railway News: GM ने किया रायपुर–अभनपुर–राजिम रेल खंड का निरीक्षण
- 68 लाख का आया बिजली बिल, शख्स की बिगड़ी तबीयत, झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लोगों के भी आए 7-7 लाख के बिल