Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी आसाराम की अंतरिम जमानत को 9 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट ने उन्हें 7 जुलाई तक अंतरिम जमानत दी थी। आसाराम वर्तमान में इलाज के लिए अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं। गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के बाद आसाराम ने राजस्थान हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत बढ़ाने की अर्जी दायर की थी, जिस पर हाई कोर्ट की डबल बेंच ने यह निर्णय सुनाया।

6 महीने की जमानत की मांग, मिली 3 महीने की राहत
86 वर्षीय आसाराम ने 2013 के गांधीनगर दुष्कर्म मामले में 6 महीने की स्थायी जमानत की मांग की थी, लेकिन गुजरात हाई कोर्ट ने केवल 3 महीने की जमानत मंजूर की थी। इसके बाद आसाराम ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की, क्योंकि जोधपुर दुष्कर्म मामले में भी उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। दोनों कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद ही आसाराम इलाज के लिए सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हुए थे।
आसाराम की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर
जोधपुर AIIMS की एक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, आसाराम को कोरोनरी आर्टरी डिजीज है और उनकी स्थिति “हाई रिस्क” श्रेणी में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें विशेष नर्सिंग देखभाल, करीबी निगरानी, और नियमित रूप से एंडोक्रिनोलॉजिस्ट व नेफ्रोलॉजिस्ट की सलाह की जरूरत है। आसाराम के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि उनकी कई मेडिकल जांच की गई हैं, और सभी विशेषज्ञों की रिपोर्ट में उनकी स्थिति को घातक बताया गया है। वकील ने जोर देकर कहा कि आसाराम का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक नहीं है।
पढ़ें ये खबरें
- इंदौर के सरकारी ठेकेदार का ‘Golden House’, बाहर बंधी गाय लेकिन अंदर हर एक चीज में मिलेगा सोना, वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड में भी लगा है 24 कैरेट गोल्ड, Video
- राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : परिजनों ने नहीं खोला घर का गेट, तो जमकर किया हंगामा
- CG News : जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोगों की बिगड़ी तबीयत, पड़ोसियों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती
- एक कहानी वफादारी की: मालिक के लिए तेंदुआ से भिड़ गया डॉग, घायल ने कहा- ‘सुल्तान’ नहीं होता तो…
- केंद्र ने राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को दी मंजूरी, CM डॉ. मोहन ने जताया आभार, PM मोदी के लिए कह दी ये बात