Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सेशन कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मेल प्राप्त हुआ। धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। पुलिस, दमकल, एटीएस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और कोर्ट परिसर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

इलाके को सील कर बढ़ाई गई सुरक्षा
धमकी भरे मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। एटीएस और बम निरोधक दस्ते ने कोर्ट की गहन तलाशी ली, जबकि आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया। कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
जयपुर के कोर्ट में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मई में भी जयपुर के फैमिली कोर्ट और जिला कोर्ट को बम धमकी भरे मेल मिले थे। उस समय भी सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कुछ नहीं मिला था। वर्तमान मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और धमकी देने वाले की जल्द ही पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


