Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सेशन कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मेल प्राप्त हुआ। धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। पुलिस, दमकल, एटीएस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और कोर्ट परिसर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

इलाके को सील कर बढ़ाई गई सुरक्षा
धमकी भरे मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। एटीएस और बम निरोधक दस्ते ने कोर्ट की गहन तलाशी ली, जबकि आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया। कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
जयपुर के कोर्ट में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मई में भी जयपुर के फैमिली कोर्ट और जिला कोर्ट को बम धमकी भरे मेल मिले थे। उस समय भी सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कुछ नहीं मिला था। वर्तमान मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और धमकी देने वाले की जल्द ही पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन ने PM मोदी से की मुलाकात, बाबा महाकाल की राजसी सवारी, BJP में बदलाव की तैयारी! कांग्रेस ने जारी की चेतावनी, आरिफ मसूद पर FIR के आदेश, इंदौर में 3 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, मंत्री एके शर्मा ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें, कहा- यह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि…
- Donald Trump-Volodymyr Zelenskyy Meeting : रूस को एक इंच जमीन नहीं देंगे… ट्रंप से मिलने से पहले जेलेंस्की ने दिखाए तीखे तेवर, बोले- पुतिन से आक्रमकता छोड़ने की उम्मीद नहीं
- नवा रायपुर की कॉलोनी में विदेशी युवकों का उत्पात: नशाखोरी और तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों में भय का माहौल, पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग, VIDEO वायरल
- ‘सवाल- आधार सेंटर क्यों गए थे ? जवाब- नाचने के लिए’, झाबुआ में DSP और AAP के जिला अध्यक्ष में तीखी बहस, ये है पूरा मामला