Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सेशन कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मेल प्राप्त हुआ। धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। पुलिस, दमकल, एटीएस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और कोर्ट परिसर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

इलाके को सील कर बढ़ाई गई सुरक्षा
धमकी भरे मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। एटीएस और बम निरोधक दस्ते ने कोर्ट की गहन तलाशी ली, जबकि आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया। कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
जयपुर के कोर्ट में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मई में भी जयपुर के फैमिली कोर्ट और जिला कोर्ट को बम धमकी भरे मेल मिले थे। उस समय भी सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कुछ नहीं मिला था। वर्तमान मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और धमकी देने वाले की जल्द ही पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- ‘चीन सीमा पर चौकन्ना और सावधान रहने की जरूरत’, पड़ोसी देश से बढ़ती नजदीकियों के बीच CDS जनरल चौहान ने भारत सरकार को चेताया
- DSP के साले की पिटाई से मौत का मामला, आरोपी पुलिसकर्मी फरार, सर्चिंग के लिए टीम गठित
- इलाज के बहाने झोलाछाप वैद्य ने किया युवती से रेप : हाथ पकड़कर नसें दबाईं, फिर बोला – ‘तुम्हारा प्राइवेट पार्ट भी चेक करना है..’ BJP प्रदेश अध्यक्ष का भाई निकला आरोपी
- स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव ने सड़क पर मनाया पत्नी का जन्मदिन, कांग्रेस ने शेयर किया VIDEO, कहा – क्या हाईकोर्ट का नियम सिर्फ जनता के लिए है…
- ऑपरेशन निश्चय के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 400 ठिकानों पर छापेमारी,17.104 किलो गांजा, 890 टैबलेट, समेत भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद, 36 आरोपी गिरफ्तार