Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. जब भी राजनीति के खांचे में बिहार को रखा जाता है, कहते हैं केंद्र का रास्ता बिहार हुए बिना नहीं गुजरता. बिहार में फिलहाल चुनावी सरगर्मी है. आरोप-प्रत्यारोप के बाण छोड़े जा रहे हैं. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पोस्टरवार जारी है.
इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. पोस्टर में लिखा है- ”झूठे वादों की फ्री डिलीवरी, बिहार की गलियों में दो डिलीवरी बॉय देखे गए. एक के बैग में ‘अच्छे दिन’, दूसरे डिब्बे में ‘विशेष राज्य का दर्जा’.”
लालू यादव ने X पर पोस्ट करते हुए पोस्टर के कैप्शन में लिखा- ”चुनाव के वक्त बिहार की गलियों में झूठे वादों की फ़्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे.” ये लिखा है- ”10 साल से डिलीवरी पेंडिंग है- लेकिन दोनों कह रहे हैं: Order toh confirmed hai!”
बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को पूरा हो रहा है. विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने से पहले चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बिहार चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते में किया जा सकता है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए अक्टूबर-नवंबर तक चुनाव होने हैं. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि विधानसभा के चुनाव छठ पूजा के बाद हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजधानी पटना पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राज्य कार्य समिति की बैठक में लेंगे भाग
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें