शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल चुका हैं। हेमंत खंडेलवाल एमपी भाजपा ईकाई के अध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं इस पर सियासत शुरू हो चुकी है। कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि कोई भी पार्टी बिना परिवारवाद के नहीं चल सकती है। भारतीय जनता पार्टी में परिवारवाद सिद्ध हो गया।

बुधवार को हेमंत खंडेलवाल ने बीजेपी अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया। हेमंत को भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा हमला बोला हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में चुनाव नहीं होते, प्रजातंत्र नहीं है। संघ और दो बड़े नेता दिल्ली वाले तय करते हैं।

ये भी पढ़ें: हेमंत खंडेलवाल ने किया बीजेपी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण: कहा- मैं आम कार्यकर्ता हूं, मुझे पद नहीं दायित्व सौंपा गया है, कांग्रेस को दी ये चुनौती

पीसी शर्मा ने आगे कहा कि इसलिए भाजपा के बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कोई शेयर नहीं होता है। हेमंत खंडेलवाल के पिता बीजेपी में महत्वपूर्ण पदों पर रहे है। कोई भी पार्टी बिना परिवारवाद के नहीं चल सकती है।

ये भी पढ़ें: MP BJP President: सीएम डॉ मोहन ने हेमंत खंडेलवाल को दी बधाई, कहा- अब शुरुआत तो अध्यक्ष जी के साथ ही करना पड़ेगा

आपको बता दें कि हेमंत खंडेलवाल ने बीजेपी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने अपने पहले ही संबोधन में चुनौती दे दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराया है, वैसे ही कांग्रेस पार्टी पार्षद चयन का भी कर के दिखाए।

ये भी पढ़ें: वीडी शर्मा ने हेमंत खंडेलवाल को सौंपा पार्टी का ध्वज: कार्यकर्ताओं से मांगी माफी, शिवराज सिंह ने VD Sharma और उनकी टीम को दिया धन्यवाद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H