आशुतोष तिवारी, रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी के पुलिस के सामने झाड़-फूंक की कहानी बता कर बचना चाहता था. लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना मनगवां थाना क्षेत्र के सथिनी गांव की है. जहां एक युवक ने अपराध आधारित टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ से प्रेरणा लेकर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए साजिश रच डाली. घटना के बाद आरोपी ने अपने पैर में कांटा चुभोकर दावा किया कि उसे जहरीले सांप ने काट लिया है.
इसे भी पढ़ें- खेत में नग्न अवस्था में मिली किसान की लाश: शरीर पर चोट के निशान, 3 महिला समेत 6 गिरफ्तार, ये है पूरा मामला
इसके बाद वह झाड़-फूंक कराने मनगवां पहुंच गया. ताकि शक की दिशा भटकाई जा सके. लेकिन पुलिस ने जब उससे गहराई से पूछताछ की, तो उसकी कहानी में झोल नजर आया. शक गहराते ही पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
इसे भी पढ़ें- मां ने शादीशुदा बेटी को प्रेमी के साथ भगाया: रच डाली अपहरण की झूठी कहानी, मामला खुला तो पति के साथ पुलिस भी रह गई सन्न
आरोपी के मोबाइल और गतिविधियों से खुलासा हुआ कि वह अक्सर ‘क्राइम पेट्रोल’ और अपराध से जुड़ी फिल्में देखा करता था. उसी से उसने हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम तक पहुंचाया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें