सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक से अमानवीयता का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि दबगों ने उसे रंगमंच पर ले जाकर पेशाब पिलाई और गुटखा खाकर उसके मुंह पर थूका। हैवानों ने उसे इतना पीटा कि चमड़ी तक उधड़ गई। 

ढाबा संचालक का पैसों को लेकर था विवाद

पूरा मामला अमरवाड़ा के हर्रई थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि तुइयापानी गांव के एक युवक के साथ ढाबा संचालक का पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि दबंग उनसे बदला लेने के लिए पड़ोसी जिले से गुंडे ले आया और पीड़ित राजकुमार बट्टी से बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।

पीड़ित बोला- मुंह पर थूका और पेशाब पिलाई

पीड़ित राजकुमार ने बताया कि दबंग उसे गांव के रंगमंच में ले गया, जहां उसके मुंह पर थूका और पेशाब पिलाई। पीड़ित ने इस दौरान अपने जख्म भी दिखाए हैं जिसमें उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं। कई जगह तो चमड़ी तक उधड़ गई है। 

गुस्साए ग्रामीणों ने घेरा थाना 

इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार, एडिशन एसपी सहित तीन थानों के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन उसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ।

क्षेत्र में तनाव

पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर समझाइश दी। साथ ही कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए। घटना के कारण क्षेत्र में अभी भी तनाव बना हुआ है।

पुलिस ने दर्ज की FIR

हर्रई पेशाब कांड पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरमण भलावी ने इस मामले की निंदा करते हुए बड़े आंदोलन की चुनावी दिया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H