रणधीर परमार, छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हो गया है. जहां टेंट गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि अन्य 8 घायल श्रद्धालु घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बता दें कि यह पूरी घटना गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम परिसर की है. दरअसल, अयोध्या से 8 लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने आए थे. बारिश से बचने के लिए सभी निर्माणाधीन टेंट के नीचे खड़े हो गए. तभी टेंट गिर गया और लोहे का एंगल सिर में लगने से एक एक श्रद्धालु की मौत हो गई. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.
श्रद्धालु राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश में अयोध्या के पास चौरी सिकंदरपुर जिला वस्ती उप्र के रहने वाले हैं. इस घटना में राजेश के ससुर श्यामलाल कौशल उम्र 50 वर्ष का मौत हो गई. मृत शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल में रखा गया है. परिवार के 6 लोग कार से बुधवार रात बागेश्वर धाम आए थे. शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. इससे पहले गुरुवार सुबह सभी लोग तैयार होकर शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे.
परिवार के बुजुर्ग की मौत, 4 लोग घायल
राजेश ने बताया कि टेंट से निकला लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर में लगा. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. राजेश और सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 लोग घायल हुए हैं. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें