Rajasthan News: राजस्थान पुलिस को नया नेतृत्व मिल गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने उनके नाम पर अंतिम मुहर लगाते हुए आदेश जारी कर दिए हैं।

UPSC के पैनल में सबसे ऊपर था राजीव शर्मा का नाम
राजस्थान सरकार ने डीजीपी पद की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को 7 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा था। UPSC ने इसमें से राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल के नामों को शॉर्टलिस्ट कर राज्य सरकार को भेजा। राजीव शर्मा 1990 बैच के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं, और उनका नाम पैनल में शीर्ष पर था। उनके व्यापक प्रशासनिक अनुभव और पुलिसिंग में उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया।
केंद्र से वापस बुलाया गया
राजीव शर्मा वर्तमान में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे और पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D) में डीजी के रूप में कार्य कर रहे थे। उनकी नियुक्ति के लिए राजस्थान सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर उन्हें राज्य में वापस बुलाने का आग्रह किया था।
प्रशासनिक अनुभव और सशक्त पुलिसिंग पृष्ठभूमि
राजीव शर्मा का अब तक का करियर बहुआयामी और सशक्त रहा है। उन्होंने दिल्ली में सीबीआई के साथ-साथ राजस्थान में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। वे प्रदेश के विभिन्न जिलों में एसपी, डीजी एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो), डीजी लॉ एंड ऑर्डर, और राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) के डायरेक्टर जैसे अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। RPA में वह राज्य के युवा पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन ने PM मोदी से की मुलाकात, बाबा महाकाल की राजसी सवारी, BJP में बदलाव की तैयारी! कांग्रेस ने जारी की चेतावनी, आरिफ मसूद पर FIR के आदेश, इंदौर में 3 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, मंत्री एके शर्मा ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें, कहा- यह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि…
- Donald Trump-Volodymyr Zelenskyy Meeting : रूस को एक इंच जमीन नहीं देंगे… ट्रंप से मिलने से पहले जेलेंस्की ने दिखाए तीखे तेवर, बोले- पुतिन से आक्रमकता छोड़ने की उम्मीद नहीं
- नवा रायपुर की कॉलोनी में विदेशी युवकों का उत्पात: नशाखोरी और तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों में भय का माहौल, पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग, VIDEO वायरल
- ‘सवाल- आधार सेंटर क्यों गए थे ? जवाब- नाचने के लिए’, झाबुआ में DSP और AAP के जिला अध्यक्ष में तीखी बहस, ये है पूरा मामला