पंजाब में इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने आज संजीव अरोड़ा को कैबिनेट मंत्री के रूप पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित सभी कैबिनेट के मंत्री ,विधायक आदि राजभवन में मौजूद थे।
मात्र 11 मिनट तक चले इस छोटे से समारोह में संजीव अरोड़ा ने पंजाबी में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने भगवंत मान के मंत्रिमंडल में 17वें मंत्री के रूप में साथ ली है।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से NRI मामले का विभाग वापस लेकर संजीव अरोड़ा को उद्योग और NRI मामले का विभाग दिया गया है। वहीं, अब कुलदीप सिंह धालीवाल को कोई बड़ा विभाग मिलने का आसार बढ़ गया है।
भगवंत मान मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या फिर से 16 हो गई है। संजीव अरोड़ा के मंत्री बनने से यह 17 हो गई थी, लेकिन अब कुलदीप धालीवाल को हटाने से यह 16 हो गई है। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इन तीन सालों में अर्श से फर्श तक का सफर किया है।

बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों को दी मात
लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में अरोड़ा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता भरत भूषण आशु को 10,637 मतों से हराकर AAP को शहरी क्षेत्र में बड़ी मजबूती दी. उन्हें कुल 35,179 मत मिले, जिससे पार्टी का वोट शेयर बढ़कर 39.02% हो गया, जो 2022 की तुलना में 4% अधिक है. राजनीति में आने से पहले संजीव अरोड़ा एक सफल उद्योगपति के तौर पर प्रसिद्ध थे. वे रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड और हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड के प्रमुख हैं.
- बेरहम बेटा-बहू, बेबस बाप और क्रूरता की हदः बुजुर्ग पर बरसाए लाठी-डंडे, जी नहीं भरा तो घसीटकर भी पीटा, VIDEO वायरल
- ‘अर्चना तिवारी केस 2’: इंदौर से 21 साल की लड़की 2 दिन पहले फिर अचानक गायब, पुलिस तलाश में जुटी
- क्या गणेश चतुर्थी पर पूरे देश में ठप रहेंगे बैंक? RBI ने जारी की लिस्ट, देखें आपके शहर का हाल
- CG News : प्रेमी से नाराज होकर प्रेमिका ने खाया जहर, अस्पताल में हुई मौत
- दिल्ली बनेगा इनोवेशन हब, सरकार लाई नई स्टार्ट-अप नीति 2025, 2035 तक 5 हजार स्टार्ट-अप का लक्ष्य