पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग स्थित बापू टावर के छठे मंजिल पर नवनिर्मित प्रशासनिक कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर इस नए कार्यालय को जनता को समर्पित किया। इसके बाद उन्होंने पूरे बापू टावर का भ्रमण कर वहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने टावर के भूतल, तीसरे और पांचवें तल पर स्थित विभिन्न दीर्घाओं में जाकर महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी प्रदर्शित सामग्रियों का अवलोकन किया। उन्होंने भूतल पर बने ओरियेंटेशन हॉल का भी मुआयना किया।
परिसर को हरा भरा रखने का दिया निर्देश
इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बापू के जीवन, उनके विचारों, आंदोलनों और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान से जुड़ी जानकारियां विस्तार से दीं। उन्होंने म्यूरल्स, कटआउट्स, स्क्रीन प्रोजेक्टर आदि माध्यमों से तैयार की गई प्रदर्शनी के बारे में भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने टावर में बने प्रेक्षागृह, प्रतीक्षालय, लाउंज, अनुसंधान केंद्र, आगंतुक सुविधाएं और बापू के आदर्शों को दर्शाने वाली दीर्घाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बापू टावर अत्यंत आकर्षक और प्रेरणादायक बना है, जो लोगों को गांधीजी के जीवन और उनके मूल्यों को जानने और समझने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि परिसर को हरा-भरा और साफ-सुथरा बनाए रखा जाए, ताकि यह स्थान प्रेरणा का केंद्र बना रहे।
बापू टावर देखने आए बच्चों से की मुलाकात
अपने दौरे के दौरान उन्होंने बापू टावर देखने आए स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे गांधीजी के जीवन से जुड़ी बातों को नजदीक से देखें और समझें, ताकि उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारा जा सके।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पटना जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें