रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के लुधियाना जिले के दौरे पर हैं. अपने रैली को संबोधित करने से पहले राहुल ने ट्रैक्टर चलाया. इस दौरान उनके साथ पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन और पंजाब कांग्रेस इंचार्ज आशा कुमारी भी साथ बैठे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव बहुत बढ़िया चल रहा है और इस बार कांग्रेस ही जीतेगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण व अंतिम चरण का मतदान होना है. ऐसे में सभी नेता चुनावी प्रचार-प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राहुल गांधी भी सभी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते नजर आते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi और पंजाब के मुख्यमंत्री @capt_amarinder ने पंजाब के लुधियाना में ट्रैक्टर की सवारी की।#AbHogaNyay pic.twitter.com/i8E2MMPkoW
— Congress (@INCIndia) May 15, 2019