हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक शर्लिन थेरॉन (Charlize Theron) को हाल ही में नेटफ्लिक्स के The Old Gurd 2 में देखा गया था. एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में उनका कैरेक्टर बेहद ही दमदार था. वहीं, अब हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा किस्सा शेयर किया है.

कॉल हर डैडी नाम के यूट्यूब चैनल पर शर्लिन थेरॉन (Charlize Theron) के इंटरव्यू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि एक्ट्रेस ने 49 साल की उम्र में 26 साल के लड़के के संग वन नाइट स्टैंड किया है. ये एक्सपीरियंस बेहद ही अमेजिंग था.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
बता दें कि इंटरव्यू में शर्लिन थेरॉन (Charlize Theron) ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहा – 40 की उम्र में फाइनली मैं खुद को आजाद महसूस करने लगी थी. उन्होंने अभी तक सिर्फ 3 बार वन नाइट स्टैंड किया है. हाल ही में 26 साल के लड़के के साथ उन्होंने वन नाइट स्टैंड किया था. वो एक्सपीरियंस मेरे लिए बहुत ज्यादा खास था. पहले कभी ऐसा नहीं किया था, लेकिन जब किय़ा तो लगा ये तो कमाल था.
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
शर्लिन थेरॉन (Charlize Theron) एक एक्ट्रेस होने के साथ सफल प्रोड्यूसर भी हैं. वो एक सिंगल मदर भी हैं, जिन्हें अभी जिंदगी शर्तों पर जीना ज्यादा पसंद है. शर्लिन थेरॉन (Charlize Theron) के इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक