Reuters X Handle Ban In India: सोशल मीडिया डेस्क से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का X अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है। एक्स पर अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का पेज ओपन करने पर Account With held (खाता रोका गया) लिखा हुआ दिख रहा है। भारत में @Reuters (मुख्य हैंडल) और @ReutersWorld बंद है। हालांकि, इसके अलावा @ReutersAsia,@ReutersTech,@ReutersFactCheck सुचारू तरीके से चालू है।इस कदम ने पत्रकारिता और डिजिटल स्वतंत्रता को लेकर बहस को फिर से तेज कर दिया है।
चीन-पाकिस्तान रोएगा ‘खून की आंसू’; भारत ने रूस के साथ Tu-160M बॉम्बर की डील की, पलक झपकते ही पाक-ड्रैगन के सैन्य ठिकाने मिट्टी में मिल जाएंगे, जानें इसकी खूबियां
भारत में रॉयटर्स के एक्स हैंडल के प्रतिबंध पर केंद्र सरकार की भी प्रतिक्रिया आई है। सरकार ने कहा कि उन्होंने रॉयटर्स के एक्स अकाउंट को सस्पेंड करने को लेकर एक्स को कोई आदेश नहीं दिया है। अकाउंट सस्पेंड होने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

‘दक्षिण भारत से हमारी लड़ाई अलग, हम हिंदी के खिलाफ नहीं…’, आलोचना के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का बड़ा बयान
आज लोग, जब ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का X अकाउंट एक्सेस करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें एक नोटिस दिखाई देता है कि यह अकाउंट भारत में एक कानूनी मांग के कारण उपलब्ध नहीं है।
चीन की गिरी हुई हरकतः इलेक्ट्रिक कार में स्मार्ट डिवाइस इंस्टॉल कर करवा रहा था इजरायल की जासूसी, बीजिंग भेजा जा रहा था डेटा, IDF ने रोकी सप्लाई

मामले में भारत सरकार के एक प्रवक्ता ने साफ कहा कि भारत सरकार ने रॉयटर्स के एक्स हैंडल को बंद करने के लिए कोई आवश्यकता नहीं जताई। हम एक्स (Twitter) के साथ मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार का दावा है कि यह संभवतः पुराने आदेश पर देर से हुई कार्रवाई का नतीजा है, जिसकी वर्तमान में प्रासंगिकता नहीं रही है।
‘दुनिया का सबसे महंगा आम’ हरियाणा पहुंचा, कीमत- ₹70 हजार/Kg, दावा- इसे खाने से कैंसर की ग्रोथ रुकती है
ऑपरेशन सिंदूर का संदर्भ: क्या रॉयटर्स तब निशाने पर था?
बता दें कि 7 मई 2025 को भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैकड़ों सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था। उस समय रॉयटर्स के अकाउंट पर कार्रवाई नहीं हुई थी। अब संभावना जताई जा रही है कि ट्विटर/X ने उसी आदेश पर विलंबित कार्रवाई की है। एक अधिकारी ने इसे उनकी ओर से एक गलती कहा है और सरकार ने अब प्लेटफ़ॉर्म से सेंसरशिप हटाने और स्पष्टीकरण मांगा है।
ब्राजील में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की धूम, BRICS समिट में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी का ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा…,’ गाने पर हुआ ग्रैंड ग्रैंड वेलकम, देखें वीडियो
जानें रॉयटर्स के बारे में
रॉयटर्स ग्रुप लिमिटेड एक विश्वव्यापी समाचार संस्था है। इसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम के लंदन शहर में है। इसके मालिक थॉमसन रॉयटर्स हैं। 2008 में द थॉमसन कॉर्पोरेशन में इसका विलय होने तक रॉयटर्स समाचार एजेंसी एक स्वतंत्र कंपनी रॉयटर्स ग्रुप पीएलसी का एक हिस्सा बनी रही जो एक वित्तीय बाजार डेटा प्रदाता भी थी, समाचार रिपोर्टिंग से कंपनी की आय का 10% से कम थी। थॉमसन रॉयटर्स की सभी वित्तीय बाजार डेटा गतिविधियों को अब एक सिंगल मार्केट्स डिवीजन में एकजुट कर दिया गया है जिसका एक हिस्सा रॉयटर्स समाचार एजेंसी है।
शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक