गाजीपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. घटना में सपा नेता की मां समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘धरती का भगवान’ बना हैवान! शादी का झांसा देकर नर्स से डॉक्टर ने बुझाई हवस की प्यास, गर्भवती हुई तो…

बता दें कि घटना जंगीपुर थाना क्षेत्र के बेलवा रसूलपुर कॉटन मिल तिराहा के पास घटी है. जहां एक बाइक पर सवार होकर एक युवक 2 महिलाओं और बच्चे को लेकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होता देख मौके पर आसपास पर मौजूद लोग पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- आयकर विभाग को हो क्या गया है! मुंशी, जूस दुकान वाले के बाद मजदूर की पत्नी को भेजा 1.4 करोड़ का नोटिस, जानिए इसके पीछे का पूरा खेल…

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक गंभीर घायल का इलाज जारी है. हादसे में मरने वालों की पहचान संजीत पाल, चंद्र ज्योति, अश्विन पाल के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान कुंती पाल के रूप में हुई है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.