सरगुजा. मैनपाट में भाजपा प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा, भाजपा के कार्यकर्ता निरंतर अभ्यासरत रहते हैं. हमारे कार्यकर्ता, नेता बेहतर करते रहे, इसलिए इस तरह का आयोजन पार्टी करती रहती है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस का समर्पण और संकल्प सिर्फ भ्रष्टाचार है.

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी नबीन ने कहा, कांग्रेस में किसी चीज के प्रति समर्पण नहीं है. किसी चीज का सकंल्प नहीं है. कांग्रेस का संकल्प और समर्पण केवल भ्रष्टाचार है. इसमें वे अच्छा अभ्यास करते हैं. कोरोना काल में कांग्रेस ने कोई जनसेवा कार्य नहीं किया है. आरएसएस और भाजपा के लोग जनसेवा कार्य में लगे रहे. कांग्रेस के नेता कहीं नजर नहीं आए. कांग्रेस का काम केवल भ्रष्टाचार करना है.

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर नितिन नबीन ने कहा, पिच पर उतरने से पहले हर खिलाड़ी प्रैक्टिस करता है. अभ्यास इसलिए करता है कि वह और बेहतर कर सके, इसलिए नहीं कि वह जानता नहीं है. सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी को भी रोज सुबह अभ्यास सेशन में जाना पड़ता है. हमारे कार्यकर्ता, विधायक भी और बेहतर काम कर सके, इसलिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

धनेंद्र साहू का पलटवार, कहा – BJP अपने नेताओं को देखे, हमें नसीहत न दे

वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने नितिन नबीन के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार बीजेपी का संस्कार है. ये भूल जाते हैं कि इनके ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए थे. रमन सरकार में कहा गया कि एक साल भ्रष्टाचार न करे तो दोबारा सरकार बनेगी. कल बैठक में जेपी नड्डा ने भी इन्हें भ्रष्टाचार की शिकायत न आने की नसीहत दी है.
ये भूल गए क्या कि रमन सरकार में कितने बड़े घोटाले हुए. आज भी भाजपा सरकार घोटाले कर रही है, इसकी जांच क्यों नहीं कराते. बीजेपी अपने विधायक और संसद को देखे, हमें नसीहत देना बंद करे.