लुधियाना. लुधियाना में फिरोजपुर रोड के डिवाइडर पर बोरी में मिली महिला की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक महिला की पहचान महाराज नगर निवासी रेशमा के रूप में हुई है। पुलिस ने रेशमा की हत्या के आरोप में उसकी सास दुलारी, ससुर किशन और लाश को ठिकाने लगाने वाले एक व्यक्ति अजय को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, रेशमा का अपनी सास और ससुर के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था। बीते दिन दो व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल पर बोरी में रेशमा की लाश को फिरोजपुर रोड के डिवाइडर पर फेंक दिया था। स्थानीय लोगों ने जब उनसे पूछा कि बोरी में क्या है, तो उन्होंने कहा कि यह खराब आम हैं। बाद में बोरी की जांच में महिला की लाश मिली। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मकान मालिक ने बताया कि रेशमा उनके मकान में किराए पर सास-ससुर के साथ रहती थी।

मकान मालिक की सूचना से हुआ खुलासा
मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने गेट के पास कुछ बंधा हुआ देखा था, लेकिन तब उसे शक नहीं हुआ। वायरल वीडियो देखने के बाद उसने बोरी को पहचाना और पुलिस को सूचित किया। जांच में पता चला कि सास दुलारी और ससुर किशन ने रेशमा की हत्या की और लाश को ठिकाने लगाने के लिए दो लोगों, अजय और एक अन्य व्यक्ति, को जिम्मेदारी सौंपी थी।
पुलिस ने सास दुलारी, ससुर किशन और अजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस इस मामले में जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।वायरल वीडियो ने खोला राजवायरल वीडियो में दिखा कि मोटरसाइकिल सवार दो लोग बोरी को डिवाइडर पर फेंककर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बोरी खोली, तो उसमें रेशमा की लाश मिली। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद यह सनसनीखेज खुलासा हुआ।
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान