लुधियाना. लुधियाना में फिरोजपुर रोड के डिवाइडर पर बोरी में मिली महिला की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक महिला की पहचान महाराज नगर निवासी रेशमा के रूप में हुई है। पुलिस ने रेशमा की हत्या के आरोप में उसकी सास दुलारी, ससुर किशन और लाश को ठिकाने लगाने वाले एक व्यक्ति अजय को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, रेशमा का अपनी सास और ससुर के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था। बीते दिन दो व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल पर बोरी में रेशमा की लाश को फिरोजपुर रोड के डिवाइडर पर फेंक दिया था। स्थानीय लोगों ने जब उनसे पूछा कि बोरी में क्या है, तो उन्होंने कहा कि यह खराब आम हैं। बाद में बोरी की जांच में महिला की लाश मिली। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मकान मालिक ने बताया कि रेशमा उनके मकान में किराए पर सास-ससुर के साथ रहती थी।

मकान मालिक की सूचना से हुआ खुलासा
मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने गेट के पास कुछ बंधा हुआ देखा था, लेकिन तब उसे शक नहीं हुआ। वायरल वीडियो देखने के बाद उसने बोरी को पहचाना और पुलिस को सूचित किया। जांच में पता चला कि सास दुलारी और ससुर किशन ने रेशमा की हत्या की और लाश को ठिकाने लगाने के लिए दो लोगों, अजय और एक अन्य व्यक्ति, को जिम्मेदारी सौंपी थी।
पुलिस ने सास दुलारी, ससुर किशन और अजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस इस मामले में जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।वायरल वीडियो ने खोला राजवायरल वीडियो में दिखा कि मोटरसाइकिल सवार दो लोग बोरी को डिवाइडर पर फेंककर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बोरी खोली, तो उसमें रेशमा की लाश मिली। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद यह सनसनीखेज खुलासा हुआ।
- सब्र का ब्रेकर टूटा: गड्ढों से परेशान लोगों ने NH-130 पर लगाया जाम, भारी वाहनों की शहर के बीच आवाजाही पर लगाई रोक की मांग
- प्यार ने बदल दी राह : लाल सलाम का दामन छोड़ मुख्यधारा में लौटे अमित और अरुणा, अब खुलकर चाहते हैं जीना, पढ़िए नक्सली दंपती की कहानी
- एमपी व्हीलचेयर रग्बी फुटबॉल टीम की दर्द भरी गुहार, सीएम डॉ मोहन से की चार नियोमोशन वाली व्हीलचेयर्स की मांग, दिव्यांग खिलाड़ी बोले- राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिलाएंगे गोल्ड
- बकरियां फॉल में महिला सैलानियों से बदसलूकी, साथ आए लोगों ने शोहदे की कर दी जमकर पिटाई, VIDEO वायरल
- आटा चक्की में पल्लू फंसने से महिला की दर्दनाक मौत: शरीर के हुए कई टुकड़े, मोटर बंद करने का मौका तक नहीं मिला