लुधियाना । लुधियाना में प्रमुख स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय लगने वाले ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होगी। ऐसे इस लिए किया जा रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम ना हो साथ ही बच्चे सुरक्षित भी रहे। छुट्टी के दौरान हालत से निपटने के लिए ट्रैफिक और पी.सी.आर. कर्मी अब ड्यूटी देंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस संबंध में ट्रैफिक तथा पी.सी.आर. कर्मियों को इसकी जानकारी दी गई है। व्यवस्था बनने के लिए शहर को 8 जोनों में बाटा गया है।इसके लिए इंचार्जों को तैनात किया गया है। उन्हें हिदायत दी गई है कि स्कूलों में छुट्टी के समय वह खुद वहां पहुंचे और सुनिश्चित बनाएं कि जाम की स्थिति न बने।

पेरैंट्स से भी की अपील
इसके साथ ही गश्त पर रहने वाले पी.सी.आर. कर्मियों को भी कहा गया है कि वे किसी स्कूल के बाहर ट्रैफिक जाम न लगने दे। इसके अलावा पेरैंट्स को भी अपील की गई है कि वे अपने वाहन कायदे से पार्किंग में ही लगाएं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस चालकों को भी कहा गया है कि वह सेफ स्कूल वाहन पालिसी के तहत ही अपने वाहन चलाएं और अपने सारे कागजात पूरे रखे।
- थप्पड़ बाज कलेक्टर की गुंडई! स्कूली छात्र को जड़े तमाचे, Video Viral
- ‘मनमानी करोगे तो आकर तुम्हे ठीक कर देंगे…’, BJP विधायक ने बबेरू SDM को हड़काया, बुलडोजर एक्शन से खफा हुए MLA प्रकाश द्विवेदी
- मार्बल की दुकान में गौ माता के साथ युवक ने किया गंदा काम, ग्राहक के आते ही छुप गया, हिंदू संगठन में आक्रोश
- बारिश ने खोली प्रशासन की पोल : शहर की सड़कें नाले में तब्दील, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त,
- युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं करने वाले चार शिक्षक निलंबित, डीईओ ने जारी किया आदेश