लखनऊ. यूपी सरकार और उसका सिस्टम विकास करने मे इतना व्यस्त है कि उन्हें टूटी पुलिया को सुधरवाने का वक्त ही नहीं मिला. लोगों ने शिकायतें भी की, मजाल है कि किसी जिम्मेदार के कान में जू डोल जाए. अब उसका खामियाजा एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. युवक नाले में बह गया था, जिसकी लाश 24 घंटे बाद आइआइएम रोड पर बंधे के पास बरामद किया है. हालांकि, घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’में मौत बंट रही! टूटी पुलिया और लापरवाह सिस्टम बना युवक का काल, नाले में बहा युवक, राजधानी ही बदहाल तो प्रदेश का कैसा हाल?
बता दें कि पूरा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मंजू टंडन ढाल के पास का है. जहां मौजूद एक नाले में सुरेश नाम का एक युवक शनिवार को बह गया था. नाले की पुलिया टूटी हुई थी और आसपास में पानी भरा हुआ था. जहां से युवक काम के लिए जा रहा था, जिसका पैर फिसल गया और तेज बहाव के कारण वह नाले में बह गया था. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी नगर निगम को दी थी. निगम के जिम्मेदार युवक की खोजबीन करने में जुटे थे. 24 घंटे बाद युवक की लाश बरामद हुई है.
इसे भी पढ़ें- श्मशान घाट में ‘हवस’ का खेल: कार में महिला के साथ मौज कर रहा था BJP नेता, पकड़ाने पर गिड़गिड़ाने लगा ‘अय्याश’, VIDEO वायरल
लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. साथ ही लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों ने नगर निगम पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि टूटी पुलिया को बनवाने के लिए कई बार शिकायतें की गई, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की, जिसकी वजह से युवक बह गया. नाला भी साफ नहीं कराया जाता, जिससे पानी भरा रहता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक