चंडीगढ़। चंडीगढ़ में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए अब पुलिस ने कमर कस ली है। इसके अनुसार अब किरायेदार और नौकर के नाम का सत्यापन कराना अनिवार्य हो गया है। इसके लिए निर्धारित तिथि की भी घोषणा कर दी गई है. इस तारीख के बाद अगर कोई बिना सत्यापन के पाया जाता है तो उसके मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
अच्छी बात यह है कि अब इसके लिए लोगों को थाने के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा बल्कि यह अब ऑनलाइन होगा। अब चंडीगढ़ के लोगों को किरायेदारों और घरेलू नौकरों का पुलिस सत्यापन करवाने के लिए न तो थानों के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही संपर्क केंद्रों में लंबी कतारों में लगना होगा। चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर की पहल पर ई-बीट बुक सिस्टम को और अधिक आधुनिक बना दिया गया है।

इस अपग्रेड के साथ अब पूरा सत्यापन डिजिटल माध्यम से किया जा सकेगा। एसएसपी कंवरदीप कौर ने आदेश दिए हैं कि 5 जुलाई से 20 जुलाई तक सभी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को डिजिटल वेरिफिकेशन के लिए जागरूक करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि हर किरायेदार और नौकर का सत्यापन हो। अगर निर्धारित समय के बाद किसी का सत्यापन लंबित पाया गया, तो मकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।
- शराब डिस्टिलरी से नदी में प्रदूषण का मामला: सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की सैंपल रिपोर्ट, अब अगस्त में होगी अगली सुनवाई
- BREAKING : यूपी में CFO का तबादला, कई अधिकारी किए गए इधर से उधर
- मढ़ई मस्जिद भूमि विवाद मामला: जबलपुर कलेक्टर की प्रोफाइल से पोस्ट डिलीट, हिंदूवादी संगठन ने कहा- कलेक्टर ने मस्जिद कमेटी के पक्ष में किया फैसला
- मौत से मुकाबला! हुड़दंग करते हुए पुलिया से बाइक समेत बहे 2 दोस्त, खड़े होकर तालियां बजाते रहे युवक, Video Viral
- यूपी की अर्थव्यवस्था केवल आंकड़ों की प्रगति नहीं, जमीनी स्तर पर बदलाव का बनी प्रमाण