टोरंटो : कनाडा के दो प्रमुख प्रांत अल्बर्टा और ब्रिटिश कोलंबिया के नेताओं ने केंद्र सरकार से लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है। यह गैंग भारत सहित कई देशों में हिंसा, जबरन वसूली, नशा तस्करी और टारगेट किलिंग जैसे अपराधों में शामिल रहा है। नेताओं का कहना है कि इस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने से कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इसकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में विशेष शक्तियां और संसाधन मिलेंगे।
अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ और प्रांत के सार्वजनिक सुरक्षा व आपातकालीन सेवा मंत्री माइक एलिस ने सोमवार को एक संयुक्त बयान में कहा, “लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क है, जो कनाडा सहित कई देशों में हिंसा, जबरन वसूली, नशीले पदार्थों की तस्करी और टारगेट किलिंग के लिए जिम्मेदार है।
आतंकवादी संगठन घोषित करने से आसान होगी कार्रवाई
डेनियल स्मिथ ने कहा कि बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने से प्रांतीय और नगरपालिका स्तर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस नेटवर्क को तोड़ने और लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण और संसाधन मिलेंगे। इससे पहले जून में ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने भी ओटावा से ऐसी ही मांग की थी।

बयान में साफ तौर पर कहा गया कि यह गैंग कनाडा के ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया और अल्बर्टा में जबरन वसूली, धमकियों और अन्य अपराधों में लिप्त है। डेनियल स्मिथ ने जोर देकर कहा, “हम स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि ऐसे अपराधी संगठनों का यहां कोई स्वागत नहीं है।
- 2 दिवसीय प्रवास पर टीकमगढ़ पहुंची प्रभारी मंत्री कृष्णाः बोलीं- जिले में खाद की कमी नहीं, जमीन की रजिस्ट्री पर रोक को बताया सही
- बीच सड़क युवती की गोली मारकर हत्या: दिनदहाड़े वारदात से फैली सनसनी, पुलिस के सामने खुद को मारने की दी धमकी
- बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय, कहा- योगी सरकार में न तो भाजपा कार्यकर्ताओं की जान की कोई कीमत है और न ही आम जनता की
- गाड़ी टकराने पर विवाद: युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर पीटा, तोड़फोड़ के बाद बाइक में लगाई आग
- श्रीमंदिर की सुरक्षा पर उठे सवाल, भगवान जगन्नाथ मंदिर के ऊपर देखा गया ड्रोन …