अमृतसर. मान सरकार ने राज्य में उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की योजना बनाई है। उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने ऐलान किया कि सरकार हर उद्योग क्षेत्र के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित करेगी। प्रत्येक कमेटी में एक चेयरमैन सहित 8 से 10 सदस्य होंगे और ये कमेटियां दो साल के लिए गठित की जाएंगी। इसके बाद इन कमेटियों की समीक्षा कर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।
मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि ये कमेटियां उद्योगों के विकास और प्रत्येक क्षेत्र में लाभ को बढ़ाने के लिए सरकार को सुझाव देंगी, ताकि जमीनी स्तर पर आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके।
ये कमेटियां हर क्षेत्र की समीक्षा करेंगी और एक समग्र औद्योगिक नीति तैयार करने के लिए सुझाव देगी, जिन्हें बाद में नीति में शामिल किया जाएगा।अरोड़ा ने बताया कि सरकार कुल 22 कमेटियां गठित करेगी। टेक्सटाइल उद्योग के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसके तहत तीन उप-कमेटियां भी गठित होंगी। इसके अलावा, पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-व्हीकल) को बढ़ावा देने के लिए भी एक अलग कमेटी बनाई जाएगी।

45 दिनों में फीडबैक लेकर विभाग को सौंपेंगी कमेटियां
मंत्री ने बताया कि पंजाब में इन दिनों वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स उद्योग में लगातार वृद्धि हो रही है। गठित कमेटियों का मुख्य कार्य संबंधित उद्योगों के विकास के लिए विशेष प्रोत्साहन (इंसेंटिव) देने के सुझाव देना होगा। अरोड़ा ने कहा कि मान सरकार इन कमेटियों के माध्यम से 45 दिनों के भीतर उद्योगों से जुड़े हर क्षेत्र की समस्याओं, जरूरतों और नए बदलावों के बारे में कारोबारियों, व्यापारियों और उद्यमियों से फीडबैक लेकर विभाग को सौंपेगी। इससे जल्द ही औद्योगिक नीति का अंतिम मसौदा तैयार किया जा सकेगा।उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम पंजाब में उद्योगों को नई गति देने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
- 2 दिवसीय प्रवास पर टीकमगढ़ पहुंची प्रभारी मंत्री कृष्णाः बोलीं- जिले में खाद की कमी नहीं, जमीन की रजिस्ट्री पर रोक को बताया सही
- बीच सड़क युवती की गोली मारकर हत्या: दिनदहाड़े वारदात से फैली सनसनी, पुलिस के सामने खुद को मारने की दी धमकी
- बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय, कहा- योगी सरकार में न तो भाजपा कार्यकर्ताओं की जान की कोई कीमत है और न ही आम जनता की
- गाड़ी टकराने पर विवाद: युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर पीटा, तोड़फोड़ के बाद बाइक में लगाई आग
- श्रीमंदिर की सुरक्षा पर उठे सवाल, भगवान जगन्नाथ मंदिर के ऊपर देखा गया ड्रोन …