शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का बड़ा मौका मिला है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्राथमिक और जनजातीय विभागों के तहत कुल 13,089 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के 10,150 और जनजातीय कार्य विभाग के 2,939 पद शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो रही है और 1 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
READ MORE: भारत का सबसे ताकतवर स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक रेल इंजन तैयारः जल्द ही भोपाल में ट्रायल पर दौड़ते नजर आएगा
भर्ती परीक्षा 31 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इस भर्ती के लिए केवल D.El.Ed या B.El.Ed डिग्री धारक ही पात्र हैं, जबकि B.Ed डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते। साथ ही, उम्मीदवारों का MP TET 2020 या 2024 में पास होना अनिवार्य है। यह शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर है, इसलिए योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें और इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनें।
क्या होगी आयु
इस परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 21 साल रखी गई है। जो कि 1 जनवरी 2025 से मान्य होगी। इसमें अधिकतम सामान्य वर्ग के 40 साल वाले लोग पात्रता रख पाएंगे। वहीं, आरक्षित वर्ग को वालों को 45 वर्ष तक छूट होगी।
कब होगी परीक्षा
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल यानी MPESB के द्वारा परीक्षा की शुरुआत 31 अगस्त 2025 से होगी। परीक्षाओं को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक। वहीं दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें